भदोही (संवाद): गंगा तटवर्ती सेमराधनाथ में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी रही. हुआ यूं कि प्रयागराज से दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंच गया. गांव में उतरे हेलीकॉप्टर को देखने के लिए आस-पास के ग्रामीण इलाकों से भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दूल्हा-दुल्हन को छोड़कर गांव वालों में हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही.
प्रयागराज के मांडा तहसील के बेदौली गांव निवासी गुलाब सिंह के पुत्र साईं प्रताप सिंह की शादी सेमराध गांव के सत्यप्रकाश मुन्ना की पुत्री अंशिका सिंह से हुई थी. बुधवार शाम दूल्हा साईं प्रताप सिंह हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचा. गांव में बने हेलीपैड पर जब हेलीकॉप्टर उतरा तो ग्रामीणों की कौतुहल भरी निगाहें उधर घूम गई.
बुधवार की रात विधि विधान से शादी संपन्न हुई. एक तरफ वैवाहिक कार्यक्रम चलता रहा, तो दूसरी तरफ हेलीकॉप्टर से विदाई चर्चा का विषय बनी रही. शादी संपन्न होने के बाद नवविवाहित जोड़े ने बाबा सेमराधनाथ का दर्शन-पूजन करके आशीर्वाद लिया. इसके बाद फूलों की वर्षा के बीच दूल्हा साईं प्रताप सिंह अपनी दुल्हन अंशिका सिंह को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर अपने घर ले गया.
उधर गांव में हेलीकॉप्टर लैंड होते देखकर बच्चे-बूढ़े जवान सभी लोग जमा हो गये. पहली बार हेलीकॉप्टर को इतने पास से देखकर सभी रोमांचित थे. जिनके पास मोबाइल फोन थे, वह सेल्फी लेने में जुटे हुए थे. सेमराधनाथ सहित आस-पास के गांवों में इस शादी की चर्चा रही.