‘यूपी में का बा’ पर सबने छेड़ा राग, अब मैदान में आयीं अनामिका जैन अंबर

Anamika jain Amber UP Men Baba Hain Song: नामचीन कवयित्री व शायर अनामिका जैन अंबर का 'यूपी में काबा नहीं बाबा है' गाना खूब वायरल हो रहा है. इस गाने को बुंदेलखंडी में लिखा और गाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 9:09 PM

Anamika jain Amber UP Men Baba Hain Song: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. आचार संहिता लागू है. चुनाव आयोग ने रैलियों और रोड शो पर रोक लगा दी है और राजनीतिक दल से डिजिटल प्रचार करने की अपील की है. चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर कई गाने वायरल हुए हैं. ‘आएंगे तो योगी ही, ‘यूपी में सब बा’, ‘मंदिर अब बनने लगा है’, ‘यूपी में ईबा’ के बाद अब नामचीन कवयित्री और शायर अनामिका जैन ‘अंबर’ का ‘यूपी में काबा नहीं बाबा हैं’ गाना खूब वायरल हो रहा है.

अनामिका जैन ‘अंबर’ का गाना ‘यूपी में बाबा हैं’ खूब वायरल हो रहा है. गाने में ‘अंबर’ कहती नजर आ रही हैं, ‘हम अनामिक जैन ‘अंबर’ ललितपुर, बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश की बिटिया… सबने अपने-अपने मन की कई… कोऊ ने कछु कई, कोऊ ने कछु कई. कोउ ने इतै की कई, कोई ने उतौ की कई. उत्तर प्रदेश की हर बात कई, अकेले बुंदेलखंड की कोऊ ने नहीं कई. तो हमने सोची हम भी कह देबें. सो हम आ गए, कह रहे हैं’.

Also Read: ‘यूपी में सब बा’ के बाद ‘बाबा का भौकाल’, कोरोना संकट में ऐसे जनता तक पहुंच रही बीजेपी
राजमहल को बना दिया मंदिर

अनामिका जैन ‘अंबर’ के ‘यूपी में बाबा हैं’ गाने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर का सन्यासी बताया गया है और कहा गया है कि उन्होंने मन में मथुरा काशी लेकर जब से लखनऊ में बैठ गए, यूपी के लोगों की उदासी मिट गई. सीएम योगी ने राजमहल को मंदिर बना दिया है.


Also Read: ‘मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है’ चुनाव से पहले मनोज तिवारी का गाना वायरल, जानें क्या है खास
वे भी काशी काशी कर रहे, जौन करत हैं काबा काबा

‘यूपी में काबा नहीं बाबा हैं’ में कहा गया है कि सीएम योगी ने तुष्टिकरण का नाम मिटा दिया है. अपराधियों का खात्मा कर दिया है. उन्होंने फैजाबाद का नाम अयोध्या कर दिया और रामलला का धाम बना दिया. आज वह भी काशी काशी कर रहे हैं, जो कल तक काबा काबा कह रहे थे.

सीएम योगी ने यूपी को किया दंगा मुक्त

‘यूपी में बाबा हैं’ गाने में कहा गया है कि सीएम योगी ने यूपी को दंगा मुक्त कर दिया. घर-घर में गैस पहुंचा दी है. आज अपराधी भी जेल से बाहर आने में डरते हैं कि कहीं उनको गोली न मार दी जाए. जिसने भी गुंडा गर्दी की है, उसे जेल से बुलावा आ गया है. पुलिस भी अब अपनी फॉर्म में आ गई है, जिससे लोग चैन की नींद सो रहे हैं.

Also Read: योगी पर नेहा का तंज ‘यूपी में का बा’- मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा, किसानन के छाती पर रौंगत मोटर कार बा
कई गाने हो चुके हैं वायरल

बता दें, इससे पहले भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर का ‘यूपी में का बा’ गाना वायरल हुआ था, जो बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ला के ‘यूपी में सब बा’ के बाद वायरल हुआ था. इसके बाद बाबा का भौकाल है, मंदिर अब बनने लगा है, यूपी में ई बा, सुनाई पड़ती है यही हुंकार, यूपी मांगे फिर भाजपा सरकार’ आदि गाना वायरल हुआ था.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version