UP News: अमेठी में किशोरी को जिंदा जलाने वाले पुलिस की पकड़ से दूर, थाने से मात्र 150 मीटर की दूरी पर वारदात

इस मामले में धनेशा राजपूत गांव के प्रधान राम बहादुर यादव, फैजान पुत्र हमीद, प्रिंस पुत्र राम प्रसाद, जावेद अहमद पुत्र जहीर, गुफरान पुत्र हमीद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

By Amit Yadav | October 28, 2023 11:00 AM

लखनऊ: अमेठी के थाना बाजार शुकुल में किशोरी को जिंदा जलाने वाले आठों आरोपी 24 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. थाने से मात्र 150 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना ने यूपी की पुलसिंग की पोल खोल दी है. पुलिस पर किशोरी के पिता ने गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि लगातार शोहदे उसकी बेटी को परेशान कर रहे थे, उन्होंने पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. नतीजा उनकी बेटी की जान चली गयी.

अमेठी के थाना बाजार शुकुल के पास जितेंद्र शुक्ला रहते हैं. वह 25 अक्टूबर को किसी काम से बैंक गये थे. इसी बीच उनके भतीजे रजत ने सूचना दी कि घर में आग लग गयी है. जब वह घर पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी शिवी आग की लपटों से घिरी हुई थी. किसी तरह उन्होंने बेटी की आग बुझाई और अस्पताल लेकर भागे. सीएचसी बाजार शुकुल में शिवी की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद शिवी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. गुरुवार को किशोरी का अंतिम संस्कार किया गया.

पुलिस ने बताया किशोरी के पिता ने जानकारी दी है कि जब वह घर पहुंचे तो देखा कि 7-8 लोग छत से कूदकर भाग रहे हैं. उन्होंने पुलिस को धनेशा राजपूत गांव के प्रधान राम बहादुर यादव, फैजान पुत्र हमीद, प्रिंस पुत्र राम प्रसाद, जावेद अहमद पुत्र जहीर, गुफरान पुत्र हमीद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.


शिकायत के  बावजूद पुलिस नहीं दे रही थी ध्यान

किशारी के पिता जितेंद्र शुक्ल का आरोप है कि कई बार पुलिस से मौखिक शिकायत की गयी. उन्हें बताया गया कि रास्ते में शोहदे बेटी को परेशान करते थे. लेकिन हमारी सुनी नहीं गयी. अब ये हादसा हो गया. उधर पुलिस की फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य इकठ्ठा किये हैं. अमेठी के एसपी डॉ. इलामारन जी ने बताया पुलिस नामजद लोगों की तलाश कर रही है.

Also Read: इकाना स्टेडियम: लाल मिट्टी की पिच पर होगा मैच, घास हटवाने के बाद बनेगा बड़ा स्कोर-कहर बरपाएंगे तेज गेंदबाज

Next Article

Exit mobile version