..सिर्फ एक परिवार का नाम रोशन नहीं करेगी अमेठी, संसदीय क्षेत्र पहुंची स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को ललकारा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने निर्वाचन क्षेत्र में 100 चिकित्सा शिविर खोलने के लिए सबसे बड़ी विमान निर्माण कंपनी बोइंग द्वारा सीएसआर पहल की घोषणा करने के लिए अमेठी में थीं.
अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की संभावना पर यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय के बयान बाद कांग्रेस और गांधी परिवार पर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा, “लोकतंत्र में, सभी का अधिकार है, वह (राहुल) कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन सवाल यह है कि गांधी परिवार ने हमेशा मोदी-योगी सरकार का विरोध किया है . वे (गांधी परिवार) सोचते हैं कि अमेठी के लोग सिर्फ एक परिवार का नाम रोशन करने के लिए इस सरकार को छोड़ देंगे?” स्मृति ईरानी अपने निर्वाचन क्षेत्र में 100 चिकित्सा शिविर खोलने के लिए सबसे बड़ी विमान निर्माण कंपनी बोइंग द्वारा सीएसआर पहल की घोषणा करने के लिए अमेठी में थीं .
Also Read: UP News : कमरा नंबर 8 का कैदी: मधुमिता शुक्ला मर्डर केस में दोषी अमरमणि त्रिपाठी… यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने अमेठी पहुंचकर केंद्रीय मंत्री पर लगाए थे आरोपहाल ही में यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष नियुक्ति हुए अजय राय ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही संदेश दिया है कि अब कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार दोनों से सीधी लड़ाई लड़ेंगे. अमेठी में उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनौती दी. वाराणसी से लखनऊ आते समय अजय राय अमेठी में मुसाफिरखाना के वरनापुर गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले. यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी का अमेठी से रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि पीढ़ियों का है. उन्हें विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अमेठी के लोग भारी अंतर से राहुल की जीत सुनिश्चित करेंगे. अजय राय का कहना था कि “अमेठी के लोगों की मांग है कि राहुल गांधी को यहां से अगला चुनाव लड़ना चाहिए और वे भारी अंतर से उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे. राहुल गांधी ने कभी मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी की तरह अमेठी के लोगों से झूठ नहीं बोला है. ईरानी ने सांसद बनने के बाद 13 रुपये किलोग्राम चीनी उपलब्ध कराने का वादा किया था.”भाजपा से स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कटाक्ष करते हुए राय ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए 13 रुपये प्रति किलोग्राम चीनी उपलब्ध कराने का वादा किया था. राय ने व्यंग्यात्मक लहजे में सवाल किया, अब 13 रुपये प्रति किलोग्राम चीनी कहां है?
लखनऊ पहुंचकर उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी पर सीधा वार किया. अजय राय ने कहा कि देश का नागरिक अब राहुल गांधी को पीएम के रूप में देखना चाहता है. इसके लिये जमीन पर संघर्ष करना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में दमनकारी सरकार है. यहां ईडी-सीबीआई और बुलडोजर से डराया जाता है. मैं बुलडोजर से डरने वाला नहीं हूं, उसका रास्ता बदल दूंगा. राय ने आरोप लगाया कि स्मृति ईरानी अमेठी में कराए गए विकास कार्यों के संबंध में झूठ बोल रही हैं. अमेठी की जनता सब कुछ समझ चुकी है और इस बार राहुल गांधी कम से कम पांच लाख वोटों से अमेठी से चुनाव जीतेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी अमेठी परिवार के सदस्य हैं और इस बार अमेठी की जनता उनके बेटे, उनके भाई, उनके परिवार के सदस्य को चुनाव जिताने जा रही है.
#WATCH | Amethi(UP), Union Minister Smriti Irani on statement of UP Congress chief Ajay Rai on the possibility of Rahul Gandhi contesting election from the Amethi Lok Sabha seat says, "In a democracy, everyone has the right, he(Rahul) can contest from anywhere but the question is… pic.twitter.com/IrQgLCuTXG
— ANI (@ANI) August 25, 2023