अखिलेश के गढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तो CM योगी के घर गोरखपुर में आज SP सुप्रीमो की रैली
अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ के घर गोरखपुर से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाल रहे हैं.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश की सियासी जमीन पर शनिवार को ताबड़तोड़ रैलियों का दिन है. शनिवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे. बीजेपी के दोनों सीनियर नेताओं की आजमगढ़ में मौजूदगी किसी बड़ी सियासी हलचल से कम नहीं. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के घर गोरखपुर से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाल रहे हैं.
आजमगढ़ में बनने वाले राज्य विश्वविद्यालय का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ शिलान्यास करने वाले हैं. इसके बाद दोनों नेता आजमबांध में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोनों बड़े नेताओं की रैली को देखते हुए बीजेपी नेताओं ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं. जनसभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आयोजन स्थल पर आसपास के जिलों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. बीजेपी के नेताओं ने आयोजन को सफल बनाने की पूरी कोशिश की है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में जिस विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने वाले हैं, उसे बनाने में 185 करोड़ रुपए खर्च आएंगे. इस कॉलेज का निर्माण आजमगढ़ जिला से 16 किमी दूर किया जा रहा है. निर्माण स्थल के पास ही जनसभा आयोजित की जा रही है. दोनों नेताओं की जनसभा की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस जनसभा में एक लाख लोगों के आने का अनुमान है.
दूसरी तरफ अखिलेश यादव पूर्वांचल से समाजवादी विजय यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा का तीसरा चरण शुरू होगा. इस यात्रा से अखिलेश यादव पूर्वांचल में हुंकार भरेंगे. वो जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 12 अक्तूबर को कानपुर से समाजवादी विजय यात्रा की शुरुआत की थी. अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा को देखते हुए पार्टी में जबरदस्त उत्साह है.