Loading election data...

Lucknow News: ‘अखिलेश-प्रियंका पर हमला, योगी सरकार की तारीफ’, लखनऊ से अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल

Amit shah in Lucknow: अमित शाह ने सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए कार्यकर्ताओं को आह्वान किया है कि आगामी चुनाव में बीजेपी को 300 से अधिक सीट जीताने के लिए काम करें. उन्होंने इस दौरान सपा और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2021 1:35 PM

उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लखनऊ दौरे पर पहुंचे हैं. यहां पर उनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शुक्ला और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किया. वहीं अमित शाह ने सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि यूपी में 300 पार का संकल्प हमने लिया है.

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार के लिए सत्ता सेवा का जरिया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने यूपी में 90 फीसदी वादों को पूरा कर दिया है. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पूछते थे, मंदिर कब बनेगा. अखिलेश जी हमारी सरकार ने नींव रख दी है, जल्द गगनचुंबी इमारत वाला मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक अमित शाह पार्टी नेताओं से चुनावी संबंधित तैयारियों के बारे में चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि अमित शाह इस बैठक में विधायकों और मंत्रियों के कामकाज का भी फीडबैक लेंगे. इस बैठक के लिए पार्टी ने विधायकों के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान जिला प्रभारियों को भी बुलाया है.

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में बंपर जीत मिली थी, उस दौरान अमित शाह यूपी बीजेपी के प्रभारी महासचिव थे. वहीं 2017 के चुनाव में जब बीजेपी की सरकार बनी, तो अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. ऐसे में 2022 के चुनाव से पहले अमित शाह का यह दौरा काफी अहम है.

बीजेपी की इस बैठक में अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शुक्ला, बीजेपी संगठन प्रभारी राधामोहन सिंह, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सहित तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.

Also Read: नॉनपरफॉर्मर विधायकों पर टेढ़ी नज़र किए अमित शाह आज भाजपा के चुनावी समीकरणों को यूपी में करेंगे ‘मजबूत’

Next Article

Exit mobile version