Amit Shah Azamgarh Visit: सपा के JAM का मतलब J से जिन्ना, A से आजम खान और M से मुख्तार अंसारी है- अमित शाह
Amit Shah Azamgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आजमगढ़ में सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरह सपा ने भी एक JAM लाने की बात कही है, जिसमें J का मतलब जिन्ना, A का मतलब आजम खान और M का मतलब मुख्तार अंसारी से है.
Amit Shah Azamgarh Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
Union Home Minister Amit Shah lays foundation stone of a state university in Azamgarh
Azamgarh is Samajwadi Party supremo Akhilesh Yadav's Lok Sabha constituency pic.twitter.com/ZYlRXLl6UY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2021
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने JAM लाया. इसमें J का मतलब जन धन खाता, A का मतलब आधार कार्ड और M का मतलब मोबाइल फोन है. अब सपा ने भी एक JAM लाने की बात कही है. इसमें J का मतलब जिन्ना, A का मतलब आजम खान और M का मतलब मुख्तार अंसारी से है. चुनाव नजदीक आते ही अखिलेश को जिन्ना में एक महान व्यक्ति दिखाई दे रहा है.
#WATCH We brought in JAM- J for Jan Dhan account, A for Aadhar Card, M for mobile phones. Now, SP also said to have brought a JAM…which is – 'J for Jinnah, A for Azam Khan & M for Mukhtar'. As polls approach, Akhilesh is seeing a great person in Jinnah: Union Home Min Amit Shah pic.twitter.com/UOOlI50e1d
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2021
Also Read: काशी में आयोजित राजभाषा सम्मेलन में अमित शाह बोले- ‘मुझे गुजराती से ज्यादा हिंदी पसंद है’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि योगी राज में आजमगढ़ में बदलाव की बयार बह रही है. आज उत्तर प्रदेश से माफिया राज का खात्मा हो गया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में आजमगढ़ में कट्टरता का बोलबाला था. अब आजमगढ़ की पहचान शिक्षा को लेकर हो रही है. अमित शाह ने इस दौरान सीएम योगी को मंच से सलाह दी कि यहां बनने वाली स्टेट यूनिवर्सिटी का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर कर दिया जाए.
Also Read: अखिलेश के गढ़ में गरजे अमित शाह- योगी जी ने पूर्वांचल को मच्छर और माफिया दोनों से मुक्त कर दिया
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2007 में आजमगढ़ में मुझ पर हमला हुआ था. आर-डे के दौरान ‘वंदे मातरम’ गाने की मांग के लिए शिबली नेशनल कॉलेज के अंदर एबीवीपी सदस्य अजीत राय की हत्या कर दी गई थी और घटना के एक महीने बाद तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी. आज कोई इस तरह की हरकत नहीं करता.
In 2007, there was an attack on me in Azamgarh. Ajit Rai, a ABVP member was killed inside Shibli National College for demanding to recite 'Vande Mataram' during R- Day,&FIR wasn't registered for a month after the incident. Today, no one commit such acts: CM Adityanath at Azamgarh pic.twitter.com/ErNgxrOAC6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2021
Posted By: Achyut Kumar