Lucknow: अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती पर 2 जुलाई को सियासी पारा गरम रहने के आसार हैं. सोनेलाल पटेल की सियासी विरासत पर उनकी दोनों बेटियां केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और विधायक पल्लवी पटेल अपना-अपना दावा करती आई हैं. दोनों पक्ष एक दूसरे पर सोनेलाल पटेल की सामाजिक सोच से भटकने का आरोप लगाते रहे हैं.
सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने को लेकर अपना दल के दोनों धड़े आमने-सामने आ गए हैं. दोनों दलों की प्रमुख नेता और बहनें अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल अपने-अपने कार्यक्रमों में अमित शाह और अखिलेश यादव जैसे दिग्गज नेताओं को बुलाकर सियासी ताकत का एहसास कराने की कोशिश में हैं. इसके साथ ही उनका प्रयास कुर्मी मतदाताओं के सामने खुद को सबसे बड़े नेता के तौर पर पेश करने का है.
इसे लेकर सरकार और सियासी संबंधों का भी पूरा सहारा लिया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल ने कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाकर अपनी ताकत प्रदर्शित करने की कोशिश की है. इस कार्यक्रम में एनडीए में शामिल भाजपा, निषाद पार्टी समेत कई दल के नेताओं के आने की बात कही जा रही है. कार्यक्रम राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी शामिल होंगे. इसके अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, आरपीआई नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान को भी आमंत्रित किया गया है.
इन बड़े नेताओं की मौजूदगी से अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल जहां दमखम दिखाने को तैयार हैं. वहीं लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा भी ये संदेश देने की कोशिश कर रही है कि उसका गठबंधन मजबूत है और वह सहयोगी दलों के साथ मजबूती से खड़ी है. अमित शाह स्वयं सहयोगी दल के कार्यक्रम में शामिल होकर मतदाताओं को बड़ा संदेश देने के साथ सियासी समीकरण साधने का प्रयास करेंगे.
इसे लेकर अपना दल एस के अध्यक्ष आशीष पटेल कहते हैं कि एनडीए अटूट है और आगे बढ़ता जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
उधर अपना दल कमेरावादी नेता और विधायक पल्लवी पटेल ने भी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम करने के लिए अनुमति मांगी थी. हालांकि प्रशासन ने पल्लवी पटेल को इसकी इजाजत नहीं दी है. इसे लेकर पार्टी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है.
पार्टी के महासचिव पंकज निरंजन ने कहा कि अगर हमको सरकारी भवन में सोनेलाल पटेल की जयंती नहीं मनाने दी जाएगी, तो हम सड़क पर कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. उन्होंने कहा हमारे इस कार्यक्रम का उद्देश्य जातिवार जनगणना के मुद्दे पर विचार-विमर्श करके पिछड़ा वर्ग के अधिकारों के लिए आवाज उठाना है. हालांकि अब कार्यक्रम आधिकारिक तौर पर कहां होगा, इसे लेकर पल्लवी पटेल ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है. ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य मेहमानों के कार्यक्रम में शामिल होने पर संशय बना हुआ है.