UP Election 2022: BJP का घोषणापत्र मंगलवार को होगा जारी, अमित शाह जनता को देंगे ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’
सुबह 10:30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लोक कल्याण संकल्प पत्र को गृहमंत्री अमित शाह जारी करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. इसके पहले 6 फरवरी को बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया जाना था.
UP Election BJP Manifesto: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी मंगलवार को घोषणा पत्र जारी करेगी. इसमें राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन जैसे मुद्दों को शामिल करने की बात सामने आई है. पार्टी ने बताया कि सुबह 10:30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लोक कल्याण संकल्प पत्र को गृहमंत्री अमित शाह जारी करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. इसके पहले 6 फरवरी को बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया जाना था. सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन के बाद घोषणापत्र जारी करने के कार्यक्रम को स्थगित किया गया था.
अगर 2017 के विधानसभा चुनाव को देखें तो बीजेपी ने लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया था. उसमें उत्तर प्रदेश की जनता से राम मंदिर बनाने, हर युवा को रोजगार देने, किसानों का कर्ज माफ और भ्रष्टाचार-अपराध मुक्त प्रशासन देने की बात कही थी. इस बार के चुनाव प्रचार में सीएम योगी समेत दूसरे नेता लगातार राम मंदिर समेत अन्य मुद्दों को उठा रहे हैं. इसी पर लोगों से वोट अपील कर रहे हैं.
Also Read: UP Election 2022: सपा के इस अखिलेश यादव से मीडिया भी खा गई धोखा, यहां पढ़ें पूरी सच्चाई
2017 के संकल्प पत्र में क्या था खास?
-
कृषि विकास का बने आधार
-
ना गुंडाराज ना भष्टाचार
-
हर युवा को मिलेगा रोजगार
-
शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता विस्तार
-
गरीबी से मुक्ति का सपना साकार
-
बुनियादी विकास मजबूत आधार
-
विकसित उद्योग सुगम व्यापार
-
सशक्त नारी, समान अधिकार
-
स्वस्थ हो हर घर-परिवार
किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए ऋणमाफी के संकल्प को पूरा करने का काम हमारी पहली कैबिनेट की बैठक में हुआ।
36 हजार करोड़ रुपये की कर्जमाफी का लाभ प्रदेश के 86 लाख किसानों को मिला हैः मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath#यूपी_मांगे_भाजपा pic.twitter.com/lseZwdj7L4— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 7, 2022
2017 के घोषणापत्र में क्या-क्या हुआ पूरा?
-
राम मंदिर- सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त.
-
कर्जमाफी- योगी सरकार बनने के 15 दिन के अंदर 30,000 करोड़ कर्जमाफी का दावा.
-
गन्ने की कीमत का 15 दिनों में भुगतान- किसानों का कहना है कि एक से छह महीने तक का समय लग रहा है.
-
24 घंटे बिजली- कहीं 18 तो कहीं 24 घंटे ज्यादा मिल रही बिजली. बिल बढ़ाने की बात भी सामने आई. चुनाव से पहले सरकार ने बिजली दरें घटाई हैं.
-
कानून-व्यवस्था- अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की है. जनता के बीच प्रशंसा भी हुई है.
-
25 मेडिकल कॉलेज- 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का काम तेजी से चल रहा है. पांच यूनिवर्सिटी के निर्माण का रास्ता साफ.
-
छात्रों को लैपटॉप- चुनाव से पहले सरकार ने लैपटॉप और टैबलेट बांटने की योजना शुरू की थी.