‘सपा ने P, बीजेपी ने V को दी अहमियत’, अयोध्या में अमित शाह ने विपक्षियों की खूब लगाई क्लास
अमित शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार के इत्र की दुर्गंध से पता चल रहा है कि सपा के पापों की जड़ें कितनी गहरी हैं. भ्रष्टाचार की जड़ों पर हो रहे वार से सपा चीफ अखिलेश यादव छटपटाने लगे हैं.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने जन विश्वास रैली की शुरुआत की है. इसी कड़ी में बीजेपी की अयोध्या में हुई जनविश्वास रैली को संबोधित करते हुए शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षियों पर जोरदार हमले किए. अमित शाह ने इत्र व्यापारी पर पड़े छापों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के इत्र की दुर्गंध से पता चल रहा है कि सपा के पापों की जड़ें कितनी गहरी हैं. भ्रष्टाचार की जड़ों पर हो रहे वार से सपा चीफ अखिलेश यादव छटपटाने लगे हैं.
‘विपक्षियों ने कार सेवकों पर गोलियां चलवाईं’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राम राग भी छेड़ा. एक बार फिर कहा कि इस भूमि ने सालों तक प्रभु श्रीरामलला के जन्मस्थान के लिए संघर्ष किया है. यहां अनेक बार विनाश भी हुआ, निर्माण भी हुआ. मगर हर बार विनाश पर निर्माण ने विजय प्राप्त की. अमित शाह ने विपक्षी दलों से पूछा कि कार सेवकों पर किसने गोलियां चलवाईं? अयोध्या में राम नवमी के उत्सव को किसने बंद करवा दिया था? दीपोत्सव को किसने बंद किया था? राम भक्तों पर डंडा किसने चलाया था? ये हमको याद रखना चाहिए.
सपा के P और बीजेपी के V का मतलब समझाया
अपने भाषण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सपा के P और बीजेपी के V का जिक्र करते हुए अंतर भी बताया. उन्होंने कहा कि सपा के शासन में तीन P हुआ करते थे- परिवारवाद, पक्षपात, पलायन. दूसरी तरफ भाजपा की सरकार तीन V के आधार पर चलती है- विकास, व्यापार, सांस्कृतिक विरासत.
‘हमने अयोध्या का प्राचीन गौरव वापस दिलाया’
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार में अयोध्या को अपना प्राचीन गौरव वापस मिला है. यहां पर प्रभु श्री राम के नाम पर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है, जो दुनियाभर के राम भक्तों को अयोध्या लाने का कार्य करेगा. उन्होंने तंज कसा कि बुआ-बबुआ के शासन में हमारी आस्था का सम्मान नहीं हुआ. आज नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आस्था को गौरव दिलाने का काम किया है. देश के जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाई. आज रामलला का मंदिर अयोध्या में बनाया जा रहा है.
Also Read: Welcome 2022: ‘कोरोना का जख्म, नहीं थके हम’, गुजरे साल में इन उपलब्धियों पर मना जश्न, पिक्चर बाकी है…