20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railway News: अमृत स्टेशन योजना में लखनऊ मंडल के 19 स्टेशन का होगा कायाकल्प

अमृत स्टेशन योजना में यात्रियों से जुड़ी कई सुविधाओं की शुरुआत होगी. इसमें लिफ्ट, एस्केलेटर, यात्री वेटिंग एरिया, फुटओवर ब्रिज, इंटीग्रेटेड पैसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम, कोच गाइडेंस इनफार्मेशन सिस्टम लगाने सहित सौंदर्यीकरण के कार्य होंगे.

लखनऊ: अमृत स्टेशन योजना के तहत लखनऊ मंडल के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा. पहले चरण में उत्तर रेलवे के 15 स्टेशन और पूर्वोत्तर रेलवे के चार स्टेशन का चयन किया गया है. लखनऊ के बादशाहनगर, ऐशबाग और उतरेटिया स्टेशन के कायाकल्प के लिये बजट जारी किया जा चुका है. उत्तर रेलवे के डीआरएम डॉ. मनीष थपल्याल और पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार ने शुक्रवार का प्रेस कांफ्रेंस में ये जानकारी दी.

उत्तर रेलवे के डीआरएम डॉ. मनीष थपल्याल ने बताया कि 15 स्टेशनों में उतरेटिया, अमेठी, दर्शन नगर, बाराबंकी जंक्शन, भदोही, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज जंक्शन, जंघई जंक्शन, प्रतागढ़ जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, फूलपुर, रायबरेली जंक्शन, सुल्तानपुर जंक्शन, उन्नाव जंक्शन और काशी शामिल हैं. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग जंक्शन, बादशाहनगर, बस्ती और सीतापुर रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन में शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के 508 स्टेशनों में हुए कार्यों का लोकार्पण करेंगे.

अमृत स्टेशन योजना में यात्रियों से जुड़ी कई सुविधाओं की शुरुआत होगी. इसमें बादशानगर स्टेशन में 32 करोड़ रुपये से 02 फुटओवरब्रिज, 03 लिफ्ट, 02 एस्केलेटर लगेंगे. प्लेटफॉर्म पर कोच गाइडेंस व फुट ओवरब्रिज पर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले बोर्ड लगेगा. एनटीईएस से लिंक्ड इंटीग्रेटेड पैसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम और सौंदर्यीकरण के काम होंगे. अगले साल मार्च तक कायाकल्प का काम पूरा कर लिया जाएगा.

ऐशबाग जंक्शन पर 24 करोड़ रुपये से दो एस्केलेटर, शौचालय व वेटिंग एरिया का अपग्रेडेशन होगा. इसके अलावा सोलर प्लांट, वॉटर कूलर, एयर कंडीशनर आदि बढ़ेंगे. कोच गाइडेंस, डिस्प्ले बोर्ड, इंटीग्रेटेड पैसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम सहित कई सौंदर्यीकरण के कार्य होंगे.

उतरेटिया स्टेशन पर अमृत योजना में 36 करोड़ रुपये रुपये खर्च होंगे. इसे सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके अलावा वेटिंग एरिया का आधुनिकीकरण, प्रवेश व निकास द्वार का सौंदर्यीकरण व अन्य यात्री सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें