यूपी परिवहन विभाग की बसों में हादसे रोकने के लिए लगेंगी एंटी स्लीपिंग डिवाइस, ड्राइवर के सोने पर बजेगा अलार्म

यूपी रोडवेज के बसों में अब चालक और परिचालक के सो जाने पर तत्काल एलार्म बजना शुरू हो जाएगा. इसके लिए बस की स्टीयरिंग पर सेंसरयुक्त एंटी स्लीपिंग डिवाइस लगाई जाएगी, जिससे बस हादसे रोकने में मदद मिलेगी.

By Sandeep kumar | September 15, 2023 10:11 AM

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बसों में अब चालक और परिचालक के सो जाने पर तत्काल एलार्म बजना शुरू हो जाएगा. इसके लिए बस की स्टीयरिंग पर सेंसरयुक्त एंटी स्लीपिंग डिवाइस लगाई जाएगी, जिससे बस हादसे रोकने में मदद मिलेगी. पहले चरण में 400 से अधिक बसों में ये सेंसरयुक्त डिवाइसों को लगाया जाएगा.

दरअसल, परिवहन निगम प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में एंटी स्लीपिंग डिवाइस लगाने जा रहा है. डिवाइस लगाने की मंजूरी प्रबंधक निदेशक मासूम अली सरवर ने दी है. बसों में डिवाइस लगने से ड्राइवर को वाहन चलाते समय नींद या झपकी आने पर अलार्म अलर्ट करेगा. फिलहाल इस डिवाइस का ट्रायल लखनऊ से दिल्ली व देहरादून जाने वाली बसों में किया गया है. डिवाइस की टेस्टिंग दो चरणों में की गई, जिसके सफल होने के बाद टेंडर के जरिए डिवाइस लगाने के लिए कंपनी का चयन कर उसको वर्क आर्डर जारी किया जाएगा. तीन महीने के अंदर बसों में डिवाइसों को लगा दिया जाएगा.

बता दें कि बीती 28 अगस्त को डेढ़ साल के अंदर हुए बस हादसों की रिपोर्ट जारी की गई थी. जिसके अनुसार बस हादसे रोकने के लिए सेंसरयुक्त डिवाइस बसों में लगाकर हादसे कम करने की ओर यह कार्य किया गया है. इतना ही नहीं बसों को कमांड कंट्रोल सेंटर से भी जोड़ा जाएगा. वहीं, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि मुख्यालय पर हाईटेक कमांड सेंटर बनाया जा रहा है. जहां से बसों में लगने वाले व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम वीटीएस पर नजर रखी जाएगी. इसी कमांड सेंटर से बसों में लगने वाली सेंसरयुक्त डिवाइसों की भी निगरानी की जाएगी.

जल्द लॉन्च होगा यूनिक कार्ड, यूपीआई से होगा लिंक

परिवहन निगम इस महीने के आखिर तक नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) लॉन्च कर देगा. इस कार्ड के जरिए लोग बस, मेट्रो, ट्रेन, फ्लाइट, रेस्तरां और पार्किंग समेत तमाम सुविधाओं के लिए भुगतान कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, लोग इस कार्ड को यूपीआई से भी लिंक कर सकेंगे. अभी तक मेट्रो और बसों में क्लोज्ड लूप सिस्टम के कार्ड जारी होते रहे हैं. इनके जरिए सिर्फ एक सुविधा के लिए भुगतान हो सकता था, लेकिन नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सभी संस्थानों को ओपन लूप सिस्टम से जोड़ने का फैसला किया है. इसी आधार पर रोडवेज नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड जारी करेगा.

कार्ड पर अयोध्या-काशी की झलक

परिवहन निगम में फिलहाल एनसीएमसी कार्ड की डिजाइन पर मंथन चल रहा है. जानकारी के मुताबिक कार्ड पर अयोध्या और काशी की झलक दिखेगी, हालांकि अब भी इसके रंग पर अंतिम फैसला नहीं हो सका है. इस बारे में पूछने पर परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि इस महीने के आखिर तक एनसीएमसी लॉन्च कर दिया जाएगा. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

बस रद होने पर यात्रियों को दूसरी से भेजें

परिवहन निगम की अपर एमडी ने रात में 25 और दिन में 35 से कम यात्री होने पर बस रद करने के आदेश दिए हैं. इस बीच परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार को यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने कहा है कि बस निरस्त होने की स्थिति में उसी रूट की दूसरी बसों से यात्रियों को भेजने की व्यवस्था करवाई जाए. अधिकारी ध्यान रखें कि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही आय में बढ़ोतरी के भी निर्देश दिए हैं.

Next Article

Exit mobile version