14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: यूपी चुनाव में हार देखकर अखिलेश यादव कर रहे आजम खान को याद- अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है. अनुराग ठाकुर ने अपने बयान में नाहिद हसन, मुख्तार अंसारी और आजम खान का नाम लेकर अखिलेश यादव को घेरा.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 14 फरवरी को है. इसको लेकर नेताओं के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री और यूपी प्रभारी अनुराग ठाकुर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है. अनुराग ठाकुर ने अपने बयान में नाहिद हसन, मुख्तार अंसारी और आजम खान का नाम लेकर अखिलेश यादव को घेरा.

अखिलेश यादव पर अनुराग ठाकुर का तंज

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- सपा ने नाहिद हसन, आजम खान और मुख्तार अंसारी जैसे लोगों को टिकट देने में कोताही नहीं बरती. अखिलेश यादव के आजम खान पर दिए बयान को लेकर अनुराग ठाकुर ने तंज कसा. दरअसल, अखिलेश यादव ने कहा था आजम खान के जेल से बाहर आने पर चुनाव दूसरे तरीके से होते हैं. जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा अखिलेश यादव सही कह रहे हैं. अखिलेश यादव को बूथ कैप्चरिंग, वोटर्स को धमकाने, अराजकता, मारपीट करने वाला चाहिए

सही कह रहे हैं अखिलेश यादव जी. हार सामने दिख रही है तो बूथ कैप्चरिंग, मतदान केंद्रों पर झड़प, मतदाताओं को धमकाने, मतदानकर्मियों के साथ मारपीट के लिए आजम खान को बाहर होना चाहिए.

अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री

Also Read: Unnao Murder Case: क्या है उन्नाव का मामला? अखिलेश यादव ने दी सफाई तो BJP ने सपा सुप्रीमो को घेरा
दूसरे चरण में यूपी की 55 सीटों पर वोटिंग

बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, रामपुर मनिहरन (सु), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (सु), बढ़ापुर, धामपुर, नटहौर (सु), बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी (सु), असमौली, संभल, स्वार, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक (सु), धनौरा (सु), नवगवान सादत, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (सु), सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर (सु), बिथरी चैनपुर, बरेली शहर, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुआयां (सु), शाहजहांपुर, ददरौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें