मुलायम सिंह से आशीर्वाद लेने के बाद पहली बार सामने आयी अपर्णा यादव की प्रतिक्रिया, कही यह बड़ी बात
UP Election 2022: बीजेपी में शामिल होने के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लेने पर पहली बार अपर्णा यादव की प्रतिक्रिया सामने आयी है. अपर्णा ने कहा कि परिवार की बहू होने के नाते उनका कर्तव्य है कि कोई काम करें तो अपने बड़ों का आर्शीवाद जरूर लें.
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं.बीजेपी में शामिल होने के बाद मुलायम सिंह के साथ उनकी एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह उनसे आशीर्वाद लेती नजर आई थीं. अब अपर्णा यादव ने इस पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है.
I will thank him (Mulayam Yadav), for giving me a lot of political knowledge. I am the daughter-in-law of that family and will remain the daughter-in-law. It is my duty to take the blessings of elders before doing any good work. BJP will form govt in UP: BJP leader Aparna Yadav pic.twitter.com/1VNqSwss9l
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 23, 2022
नेताजी मेरे लिए ससुर भी हैं और पिता भी- अपर्णा यादव
अपर्णा यादव ने कहा कि मैं उनका (मुलायम सिंह यादव) धन्यवाद करूंगी. उन्होंने मुझे बहुत कुछ बताया. राजनीतिक ज्ञान भी दिया. मैं उस परिवार की बहू थी, बहू हूं और बहू रहूंगी. किसी परिवार की बहू होने का कर्तव्य है कि कोई काम करे तो अपने बड़ों का आर्शीवाद लें. नेताजी मेरे लिए ससुर भी हैं और पिता भी.
Also Read: Aparna Yadav: अपर्णा यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस फैसले का किया था विरोध, अब वीडियो हो रहा वायरल
अपर्णा यादव 19 जनवरी को बीजेपी में शामिल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सूबे का सियासी समीकरण बदल रहा है. इसी कड़ी में 19 जनवरी दिन बुधवार को मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुईं. इसके बाद शुक्रवार 21 जनवरी की सुबह उन्होंने अपने ससुर मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.
Also Read: अपर्णा यादव के पति प्रतीक की राजनीति में नहीं है कोई दिलचस्पी, फिर भी हैं बेहद मशहूर, देखें Photos
राष्ट्र मेरे लिए सबसे पहले है- अपर्णा यादव
बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने कहा था कि मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहीं हूं. राष्ट्र मेरे लिए सबसे पहले है. मैं अब राष्ट्र की अराधना करने निकली हूं. वहीं अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने पर उन्हें बधाई देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी ने उन्हें समझाने का प्रयास बहुत किया था.
परिवार से विमुख नहीं हूं- अपर्णा यादव
बता दें कि भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि था वे मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेकर आई हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान अपर्णा ने कहा कि वह परिवार से विमुख नहीं हैं. सभी बड़ों का आशीर्वाद है.
Also Read: Aparna Yadav: अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल, जानें कैसा रहा है अब तक का सफर
Posted By: Achyut Kumar