UP Election 2022: Apna Dal ने जारी की 15 स्टार प्रचारकों की सूची, Anupriya Patel समेत इनको मिली जगह
UP Election 2022: अपना दल (सोनेलाल) ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले और दूसरे चरण के लिए अपनी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल समेत 15 नेताओं को जगह दी गई है.
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, उनके पति आशीष पटेल समेत 15 लोग शामिल हैं. यह सूची पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए जारी की गई है.
Apna Dal (Soneylal) releases a list of star campaigners for the first and second phases of #UttarPradeshElections
Union Minister of State for Commerce & Industry and party's national president Anupriya Patel, her husband & working president Ashish Patel and others to campaign. pic.twitter.com/jMAi0PPne8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 25, 2022
जमुना प्रसाद सरोज, पकौड़ी लाल भी करेंगे प्रचार
अपना दल (एस) की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल के अलावा जमुना प्रसाद सरोज, नील रतन सिंह पटेल, पकौड़ी लाल, आर बी सिंह पटेल, अवध नरेश वर्मा, रेखा वर्मा और राज कुमार पाल को शामिल किया गया है.
Also Read: UP Election 2022: स्वार-टांडा विस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हमजा मियां ने बदला पाला, अपना दल की ली ‘शपथ’
अजीस सिंह बैसला और महेश चौधरी को भी बनाया गया स्टार प्रचारक
इसके अलावा, अजीत सिंह बैसला, महेश चौधरी, मोहम्मद वकील, अहमद खान मंसूरी, जाकिर उर नासिर और नदीम अशरफ को अपना दल (एस) ने स्टार प्रचारक बनाया है. यह सभी प्रचारक पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
Also Read: कृष्णा पटेल के गुट वाले अपना दल ने सपा से गठबंधन का किया ऐलान, इतने सीटों पर बनी बात
बीजेपी ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, संजीव बालियान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, राधा मोहन सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, स्मृति ईरानी समेत 30 नेताओं को शामिल किया गया है.
हेमा मालिनी, साध्वी निरंजन ज्योति भी करेंगी प्रचार
बीजेपी की लिस्ट में जसवंत सैनी, हेमा मालिनी, अशोक कटारिया, सुरेंद्र नागर, जनरल वी.के सिंह, चौधरी भूपेंद्र सिंह, बी.एल वर्मा, राजवीर सिंह ‘रज्जू भैया’, एसपी सिंह बघेल, साध्वी निरंजन ज्योति, कांता कर्दम, रजनीकांत माहेश्वरी, मोहित बेनीवाल , धर्मेंद्र कश्यप, जेपीएस राठौर और भोला सिंह खटीक को भी जगह दी गई है.
Posted By: Achyut Kumar