UP Lekhpal Bharti 2022: राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, इन बातों का रखें ध्यान

राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आवेदन फीस के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा.

By Achyut Kumar | January 7, 2022 6:37 PM

UP Lekhpal Bharti 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राजस्व लेखपाल के 8085 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन सात जनवरी यानी आज से शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

राजस्व लेखपाल की भर्ती परीक्षा के लिए सात जनवरी 2022 से 28 जनवरी 2022 तक आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए अभ्यर्थी का इंटर पास होना अनिवार्य है. आवेदन में सुधार की अंतिम तारीख चार फरवरी 2022 है. शुल्क 28 जनवरी तक जमा होगा.

Also Read: UPSSSC Recruitment 2022: यूपी में लेखपाल के बाद इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा में सामान्य के 3271, ईडब्ल्यूएस के 798, ओबीसी के 2174, एससी के 1690 और एसटी के 152 पद हैं. इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी बैठ सकते हैं, जिन्होंने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) पास की है. अभ्यर्थियों के आवेदन भी पीईटी स्कोर के आधार पर ही शार्टलिस्ट किये जाएंगे.

Also Read: UP Lekhpal Recruitment 2022: यूपी लेखपाल भर्ती से जुड़े हर प्रश्न का जवाब यहां देखें
आयु सीमा और आवेदन शुल्क

राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आवेदन फीस के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा.

Next Article

Exit mobile version