19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा-2023 के आवेदन शुरू, 05 सितंबर अंतिम तिथि, ऐसे करें आवेदन

संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिये उत्तर प्रदेश संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा-2023 आयोजित की जा रही है. इसमें 15 अगस्त से 05 सितंबर 2023 तक आवेदन किया जा सकता है.

लखनऊ: संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिये उत्तर प्रदेश संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा-2023 आयोजित की जाएगी. इसमें शामिल होने के लिये 15 अगस्त (सोमवार) से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को प्रतिभा खोज परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं.

05 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

विद्यार्थियों में संस्कृत भाषा के प्रति पठन-पाठन की रुचि बढ़ाने के लिये उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ ये प्रतिभा खोज परीक्षा कराएगा. उत्तर प्रदेश संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा-2023 में शामिल होने के लिये 05 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं. परीक्ष्ज्ञा 24 सितंबर को होगी. कुल 90 छात्रों को 1000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रतिमाह एक वर्ष तक दी जाएगी.

वेबसाइट www.upmssp.com पर करें आवेदन

परीक्षा के लिए आवेदन परिषद की वेबसाइट www.upmssp.com पर किया जाएगा. परीक्षा तीन वर्गों में होगी. प्रथमा कक्षा 06, 07, 08, पूर्व मध्यमा कक्षा 09, 10 और उत्तर मध्यमा कक्षा 11,12 वर्ग की परीक्षा होगी. प्रश्न पत्रों की व्यवस्था सभी वर्गों के लिए अलग-अलग की जाएगी. परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी. प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न का अंक एक रहेगा. मूल्यांकन एवं परीक्षा परिणाम अध्यक्ष संस्कृत परिषद द्वारा गठित समिति करेगी.

संस्कृत पढ़ने वाले किसी भी बोर्ड के छात्र हो सकते हैं शामिल

किसी विद्यालय में संस्कृत विषय सहित नियमित अध्ययन करने वाले किसी भी बोर्ड के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते है. जनपद मुख्यालय स्तर स्थित राजकीय इंटर कालेज में परीक्षा करायी जाएगी. राजकीय इंटर कालेज न होने स्थिति में प्रतिष्ठित अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय में परीक्षा करायी जाएगी. परीक्षा का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक की देखरेख में किया जाएगा.

जिला विद्यालय निरीक्षक की देख-रेख में होगी परीक्षा

महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने निर्देश दिये हैं कि प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं का विवरण सचिव संस्कृत परिषद द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को परीक्षा से एक सप्ताह पहले उपलब्ध कराया जाएगा. जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद मुख्यालय स्थित राजकीय/अशासकीय सुविधा सम्पन्न विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा. धारण क्षमता से अधिक प्रतियोगी होने की स्थिति में अधिक परीक्षा केंद्र बनाये जाएंगे. निर्धारित तिथि पर परीक्षा सम्पन्न कराये जाने का दायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक का रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें