सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘लोग गाली दें तो जीवन नारकीय, सम्मान मिले तो स्वर्ग”, भर्ती को लेकर कही ये बात

लखनऊ में UPSSSC द्वारा चयनित 7,182 ANM स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी सारी बहनों को एक साथ नियुक्ति-पत्र मिलना मातृशक्ति के साथ ही 'मिशन शक्ति' व 'मिशन रोजगार' को भी प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम बना है.

By अनुज शर्मा | June 9, 2023 4:20 PM

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 06 वर्षों में किसी भी चयन प्रक्रिया में हम लोगों ने किसी भी प्रकार की धांधली, अव्यवस्था, अराजकता या भ्रष्टाचार को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया है. योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा पास करने के बाद चयनित 7182 एएनएम (ANM) स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. वह विभिन्न आयोग और भर्ती बोर्ड की कार्यप्रणाली को बेदाग बताते हुए कहा कि सरकार भर्ती प्रक्रिया को पूरे पारदर्शी तरीके से संपन्न करते हुए छह लाख युवाओं की भर्ती को पूरा करने जा रही हैं. हालांकि विपक्षी दल का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि सरकार की भर्ती प्रक्रिया को कोर्ट आदि में चुनौती देने वाले वह लोग हैं तो भर्ती में कुछ गड़बड़ी कराना चाहते थे, हमने उनके मंसूबे पूरे नहीं होने दिए.

तीन साल में खत्म कर देंगे दिमागी बुखार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा 'लोग गाली दें तो जीवन नारकीय, सम्मान मिले तो स्वर्ग'', भर्ती को लेकर कही ये बात 2

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने छह साल में राष्ट्रीय औसत से अच्छा काम किया है. दिमागी बुखार को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया है. सीएम ने इसका श्रेय स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को दिया है.उनका दावा है कि अंतर्विभागीय समन्वय से दो-तीन साल में इंसेफेलाइटिस को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित किया. स्वास्थ्य कर्मियों के काम की तारीफ करते हुए कहा कि वे गांव गांव में जाते थे.स्वास्थ्य विभाग-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्केनिंग करती थी. फील्ड में हेल्थ वर्कर ने काम किया तो कोरोना को नियंत्रण करने का मॉडल पेश किया.विभाग में पारदर्शिता से चयन हुआ है.

हर जिले में मेडिकल कॉलेज की दिशा में काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं.नवचयनितों का दायित्व है कि गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएं. नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे में सही आंकड़े फीड होने चाहिए. नेशनल औसत से अच्छा काम होना चाहिए नही तो लोग कहेंगे कि यूपी नही सुधरेगा. सरकार एक जिला एक मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में बढ़ रही है. लोग गाली दे, यही नारकीय जीवन है और लोग सम्मान दें यही स्वर्ग है. 600 से ज्यादा हेल्थ एटीएम के माध्यम स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल रही है. अब स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में कोई दम नही तोड़ सकता. दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है.

Next Article

Exit mobile version