Job Alert UP: राजकीय आईटीआई लखनऊ में अप्रेंटिसशिप मेला आज, कई कंपनियां होंगी शामिल, 4000 पदों पर नौकरी का मौका

ITI के ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर (Placement Officer) एमए खान ने बताया कि इस मेले में 8 से 40 वर्ष तक के महिला व पुरुष अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. सुबह नौ बजे से आईटीआई अलीगंज में मेला शुरू होगा.

By Amit Yadav | May 31, 2023 10:03 AM
an image

लखनऊ: राजकीय आईटीआई (ITI) अलीगंज में 31 मई 2023 को अप्रेंटिस (Apprenticeship) मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 15 प्रतिष्ठित कंपनियों के आने की संभावना है. कंपनियों में लगभग 4000 पदों पर चयन किया जाएगा.

18 से 40 वर्ष के अभ्यर्थियों के लिये मौका

आईटीआई के ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर (Placement Officer) एमए खान ने बताया कि हाईस्कूल, केवल इंटरमीडिएट, केवल आईटीआई, केवल कौशल विकास, केवल स्नातक, केवल डिप्लोमा से पास अभ्यर्थी विभिन्न कंपनियों में नौकरी के पात्र होंगे. आयुसीमा 18 से 40 वर्ष और वेतन रूपये 8000 से 25000 रुपये प्रतिमाह होगा. पीएफ, ईएसआईसी, कैंटीन, एवं अन्य सुविधाएं कंपनी से मिलेंगी.

Also Read: New Film: ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन के लिये लखनऊ पहुंचे विक्की-सारा, हनुमान सेतु मंदिर में माथा टेका
महिला-पुरुष दोनों हो सकते हैं शामिल

एमए खान ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई 2023 को अपने बायोडाटा (Bio Data), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों (Education Certificate) के साथ सुबह 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) अलीगंज लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर इस मेले में शामिल हो सकते हैं. मेले में पुरुष-महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं.

Exit mobile version