Loading election data...

UP Election 2022: भाषण दे रहे थे ओवैसी और चली गई बिजली, तो सीएम पर किया तंज- यही है बाबा योगी का विकास…

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझ पर उन्हीं लोगों ने गोलियां चलाई है, जिन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गोली मारी थी. मुझे बंदूक से नहीं रोका जा सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 4:45 PM
an image

UP Election 2022: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को बागपत जिले के छपरौली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो पिछड़ों को आगे लाकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया जाएगा. हमारी सरकार में अति पिछड़ों को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझ पर उन्हीं लोगों ने गोलियां चलाई है, जिन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गोली मारी थी. मुझे बंदूक से नहीं रोका जा सकता है.

मुझ पर गोलियां इसलिए चलाई गई कि मैं बीजेपी की आंख में आंख डालकर बात करता हूं. मुझ पर गोलियां इसलिए चलाई गई कि मैं इंसाफ की बात करता हूं. मैं कहता हूं कि तुम्हारे अंदर दम है तो मुझ पर गोली चलाओ. अगर एक ओवैसी मरेगा तो लाखों ओवैसी पैदा होंगे.

छपरौली की चुनावी सभा में असदुद्दीन ओवैसी

‘सदन में सीएए का विरोध सिर्फ मैंने किया’

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कोरोना संकट की दूसरी लहर में छपरौली में बीजेपी का कोई नहीं था. सरकार का कोई नहीं था. लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया. बीजेपी सरकार ने एक भी विकास का काम नहीं किया. यहां पर सरकारी कॉलेज नहीं बनाए. स्वास्थ्य सुविधाएं फेल हो चुकी हैं. बीजेपी के नेता सिर्फ बड़े-बड़े झूठे दावे करते हैं. जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. कई पार्टियों ने बीजेपी को हराने के नाम पर वोट लिया. वो भी गायब थे. सपा और रालोद के नेता गायब रहे. दोनों दलों के नेताओं ने सीएए पर कुछ नहीं कहा था. सीएए का विरोध सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी ने किया था.

अखिलेश यादव थमा रहे लॉलीपॉप- ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि ट्रिपल तलाक कानून पर भी सपा-रालोद नेता की जुबान खामोश हो जाती है. उत्तर प्रदेश के विकास के लिए अल्पसंख्यकों को आगे बढ़ाना होगा. आपका सिर्फ वोट डालने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. सपा में बड़े-बड़े नेताओं ने जिंदगी गुजार दी, उन्हें टिकट नहीं दिया गया. उनसे कहता हूं कि आप टिकट के लिए भीख मत मांगिए. आप हमारे पास आएं. हम आपको टिकट देंगे. अखिलेश यादव टिकट के नाम पर लॉलीपॉप थमा रहे हैं. झूठ बोल रहे हैं कि सरकार बनी तो एमएलसी बना देंगे, राज्यसभा भेज देंगे. मैं कहता हूं उन नेताओं के मुकद्दर में एमएलसी और राज्यसभा लिखा है.

Also Read: ओवैसी पर हमले के बाद अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, पूछा- अगर प्रदेश से अपराधी भाग गए थे तो यह हमला किसने किया?
मोदी जी की तरह बड़ी-बड़ी छोड़ते हैं बाबा

जनसभा के दौरान बिजली चली जाने के बाद कुछ समय के लिए असदुद्दीन ओवैसी का संबोधन रूक गया. जब लाइट वापस आई तो उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसा. ओवैसी ने कहा- बाबा कहते हैं हमने विकास किया. जब बिजली ही नहीं दी तो बाबा आपने क्या विकास किया. बाबा सिर्फ पीएम मोदी की तरह बड़ी-बड़ी छोड़ते हैं. ओ‍वैसी ने सपा के बेटिकट नेताओं का अपने यहां आने का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि 2017 में छपरौली की जनता ने रालोद को वोट दिया और आज जीतने वाला बीजेपी की गोद में है. 2019 में आपने बीजेपी के खिलाफ वोट दिया और फिर बीजेपी ही जीत गई थी. कहने का मतलब है कि आपको खुद को मजबूत करना होगा. वोट का इस्तेमाल हिसाब से करना होगा.

Exit mobile version