11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशा बहू ने मोहनलालगंज सीएचसी के गेट पर लगाया ताला, तब दर्ज हुई थप्पड़ मारने वाले डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर

आशा बहू ने बताया कि मरीज को जयादा परेशानी थी. इसलिये वह डॉक्टर के पास जल्दी अल्ट्रासाउंड कराने के सिफारिश करने गयी. वहां जल्दी अल्ट्रासाउंड के लिये डॉक्टर ने 200 रुपये की मांग कर दी. इसके बाद जब रिपोर्ट के लिये गयी तो डॉक्टर ने उससे अभद्रता की और थप्पड़ मार दिया. आशा ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी.

लखनऊ: मोहनलालगंज सीएचसी के थप्पड़बाज डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. इंस्पेक्टर संतोष आर्य ने सीसीटीवी फुटेज देखकर ये कार्रवाई की गयी है. थप्पड़ मारने वाले डॉ. हवलदार भारती के खिलाफ पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम व 504, 323 में एफआईआर दर्ज की गयी है. डॉक्टर हवलदार से आशा सरोजन को शुक्रवार को थप्पड़ मारा था. लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी थी. इससे नाराज आशा बहू ने मोहनलालगंज सीएचसी के गेट पर सोमवार सुबह ताला लगा दिया था.

सोमवार सुबह लगाया था ताला

इससे पहले थप्पड़ मारने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई न होने से नाराज आशा बहू ने सोमवार को मोहनलालगंज सीएचसी के गेट पर ताला जड़ दिया. आशा उस डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रही थी, जिसने उसे शुक्रवार को थप्पड़ मारा था. जब उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो आक्रोश में उसने सीएचसी के गेट पर ताला लगा दिया. लगभग दो घंटे तक ताला बंद रहने के कारण ओपीडी नहीं खुली. जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि जब इसकी जानकार एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य व प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य मौके पर पहुंचे. उन्होंने आशा बहू से बात की. लेकिन वह गेट खोलने के लिये तैयार नहीं हुई. आशा सरोजन ने कहा कि चार दिन पहले उसने एफआईआर के लिये तहरीर दी थी, लेकिन डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब वह कार्रवाई होने के बाद ही गेट खोलेगी. एसडीएम के समझाने के बाद आशा बहू ने लगभग दो घंटे बाद गेट खोला.

डिप्टी सीएम ने दिये हैं जांच के आदेश

आशा बहू का कहना है के सभी लोग आरोपी डॉक्टर को बचाना चाह रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इस मामले में 10 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की बात कही जा रही है. हालांकि दो घंटे तक गेट बंद रहने के कारण सैकड़ों मरीज वापस लौट गये. कर्मचारियों ने बताया कि सोमवार होने के कारण सीएचसी पर काफी भीड़ रहती है. लेकिन गेट बंद होने के कारण काफी संख्या में मरीज वापस लौट गये.

Also Read: यूपी में 9 अगस्त को ‘पंच प्रण’ की शपथ दिलाएगी योगी सरकार, ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान की होगी शुरुआत
ये है मामला

डेहवा की आशा बहू सरोजन शुक्रवार को एक गर्भवती का अल्ट्रासाउंड कराने के लिये मोहनलालगंज सीएचसी पहुंची थी. आशा बहू ने बताया कि मरीज को जयादा परेशानी थी. इसलिये वह डॉक्टर के पास जल्दी अल्ट्रासाउंड कराने के सिफारिश करने गयी. वहां जल्दी अल्ट्रासाउंड के लिये डॉक्टर ने 200 रुपये की मांग कर दी. जब आशा ने मरीज से रुपये लेने के लिये मनाकर दिया तो डॉक्टर ने उसकी बात नहीं सुनी.

डॉक्टर पर कार्रवाई न होने से नाराज थी आशा

आरोप है कि इसके बाद आशा रिपोर्ट के लिये डॉक्टर के पास पहुंची तो उन्होंने उससे अभद्रता की और थप्पड़ मार दिया. इस पर सरोजन ने 112 नंबर पर डॉक्टर की शिकायत कर दी. मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिससे नाराज आशा मोहनलालगंज कोतवाली पहुंच गयी. उसने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने जांच की बात कहकर उसे वापस कर दिया. सोमवार को कार्रवाई न होने से नाराज आशा ने सीएचसी का गेट बंद कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें