25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Solo Cyclist Asha Malviya: साइकिल से भारत यात्रा पर निकली आशा मालवीय पहुंची लखनऊ, जानिए कौन हैं ये महिला

Solo Cyclist Asha Malviya: साइकिलिस्ट आशा मालवीय महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश लेकर पूरे भारत का अकेले भ्रमण करने निकली हैं. आशा मालवीय ने लखनऊ पहुंचकर आईटीबीपी के महानिरीक्षक श्याम मेहरोत्रा और ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल से मुलाकात की. आइए जानते हैं कौन हैं आशा.

Solo Cyclist Asha Malviya: साइकिलिस्ट आशा मालवीय को भला कौन नहीं जानता होगा. महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश लेकर पूरे भारत का अकेले भ्रमण करने निकली आशा मालवीय ने लखनऊ पहुंचकर आईटीबीपी के महानिरीक्षक श्याम मेहरोत्रा और ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल से मुलाकात की. इस दौरान महानिरीक्षक मेहरोत्रा ने आशा के हौसले को बढ़ाया और सराहना की.

आशा मालवीय अब तक कितने राज्यों का कर चुकी हैं भ्रमण

साइकिलिस्ट आशा मालवीय अब तक 22 राज्यों का भ्रमण (घूम) कर चुकी हैं. वो अब तक अपनी साईकिल यात्रा के तहत 19000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुकी हैं. आशा ने बताया कि इस यात्रा में उन्हें महिलाओं के लिए किए जा रहे कार्यों को जानने का भी मौका मिला. राज्य में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है.

कौन हैं आशा मालवीय

साइकिलिस्ट आशा मालवीय मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नाटाराम गांव की रहने वाली हैं. आशा मालवीय अकेल ही 25 हजार किमी की यात्रा पर निकली हैं. बुधवार को वह यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचीं. जहां उनका स्वागत किया गया. आशा पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की. महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश लेकर आशा संपूर्ण भारत की साइकिल यात्रा पर निकली हैं.

Also Read: World Cup 2023: खेलों का नया हब बनने को बेताब लखनऊ, वर्ल्ड कप के पांच मैचों से बदलेगी यूपी क्रिकेट की तस्वीर
अब तक इतने लोगों से मिल चुकी हैं आशा

आशा अपने इस यात्रा के दौरान 16 राज्यों के मुख्यमंत्री, 17 प्रांतों के राज्यपाल व 15 प्रदेशों के पुलिस प्रमुखों तथा लगभग 100-100 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से मुलाकात कर चुकी हैं. बता दें आशा 15 अगस्त 2023 को देश की राजधानी दिल्ली पहुंच कर अपनी यात्रा को विराम देंगी. लेकिन अभी उन्हें इस यात्रा में देश के 28 राज्यों में कुल 25 हजार किमी की दूरी तय करनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें