यूपी में ग्रीनफील्ड ईवी विनिर्माण इकाई स्थापित करेगा अशोक लीलैंड, सीएम की मौजूदगी हुआ एमओयू

अशोक लीलैंड का उत्तर प्रदेश में निवेश का निर्णय समयानुकूल है और पूरे हिंदुजा ग्रुप को इसका लाभ मिलेगा. अशोक लीलैंड का यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप ही है. जहां देश पारंपरिक ईंधन विकल्पों पर निर्भरता कम करने के लिए संकल्पित है.

By Amit Yadav | September 15, 2023 9:16 PM

लखनऊ: दुनिया की अग्रणी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड यूपी में इलेक्ट्रिक बस निर्माण की इकाई लगाएगी. शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में अशोक लीलैंड और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच इस आशय के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए. यूपी में अशोक लीलैंड का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है.

06 वर्ष पहले तक औद्योगिक समूह यूपी आने से बचते थे

सीएम योगी ने कहा कि यह आश्चर्य का विषय था कि 25-30 करोड़ की विशाल आबादी, देश की सबसे बड़े युवा पूंजी वाले राज्य में अब तक अशोक लीलैंड की उपस्थिति नहीं हो सकी थी. इस लिहाज से आज का दिन ऐतिहासिक है. यूपी सरकार अपने हर निवेशक को सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. 06 वर्ष पहले तक जो औद्योगिक समूह यहां आने से परहेज करते थे, आज यहां आने के बाद अपने संस्थान का विस्तार कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में निवेश का निर्णय समयानुकूल

मुख्यमंत्री ने कहा कि अशोक लीलैंड का उत्तर प्रदेश में निवेश का निर्णय समयानुकूल है और पूरे हिंदुजा ग्रुप को इसका लाभ मिलेगा. अशोक लीलैंड का यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप ही है. जहां देश पारंपरिक ईंधन विकल्पों पर निर्भरता कम करने के लिए संकल्पित है. उत्तर प्रदेश सरकार नेट ज़ीरो मिशन के अनुरूप निजी क्षेत्र के निवेश को आकर्षित करने के लिए उत्सुक है. स्वच्छ सार्वजनिक और माल परिवहन के माध्यम से उत्सर्जन को कम करना उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

सर्वाधिक ईवी उत्तर प्रदेश में पंजीकृत

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार, इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण एवं परिचालन की दिशा में लगातार काम कर रही है. हमने इस संबंध ने राज्य की नीति भी जारी की है. आज सर्वाधिक ईवी उत्तर प्रदेश में पंजीकृत हैं. अब हम अधिकाधिक चार्जिंग स्टेशनों को विकसित करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. यूपीएसआरटीसी के बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहन शामिल कर रहे हैं. विभिन्न नगरों में ईवी संचालित हो रही है.

Next Article

Exit mobile version