UP News: चंदौली में तैयार हो रही एशिया की सबसे बड़ी मछली मंडी, 1500 लोगों को मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कारोबार को नई दिशा देने के लिए एक शानदार प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. चंदौली में जल्द ही एशिया का सबसे बड़ा मछली बाजार खुलेगा. बाजार का निर्माण अगले साल जुलाई तक पूरा हो जाएगा. इससे लगभग 1500 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

By Sandeep kumar | June 5, 2023 11:01 AM

Lucknow : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में जल्द ही एशिया का सबसे बड़ा मछली बाजार खुलेगा. बाजार का निर्माण अगले साल जुलाई तक पूरा हो जाएगा. प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने कहा कि चंदौली में अत्याधुनिक थोक मछली बाजार के निर्माण से लगभग 1500 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. मंत्री ने कहा कि मछली बाजार को पूरी क्षमता से संचालित करने पर सालाना करीब 75 हजार मीट्रिक टन मछली का कारोबार होगा.

सौ-सौ एकड़ में बनाए जाएंगे फिश पार्क

संजय निषाद ने ऐलान किया कि प्रदेश में कई स्थानों पर सौ-सौ एकड़ में फिश पार्क बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत की जीडीपी ग्रोथ में 22 फीसदी योगदान मत्स्य पालन का है, जबकि कृषि का 3.1 फीसदी ही है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के माध्यम से मत्स्य के क्षेत्र में लोगों को रोजगार देने के साथ ही राजस्व में भी वृद्धि हो रहा है. इसी को देखते हुए प्रदेश में कई स्थानों पर सौ-सौ एकड़ में फिश पार्क बनाने की योजना है. उन्होंने बताया कि मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है.

मछुआ समाज के लिए सरकार कर रही काम

मछुआरा समाज द्वारा गंगा में नाव संचालन को लेकर होने वाले विरोध पर उन्होंने कहा कि हमने योजना, धन की व्यवस्था, नेटवर्क आदि बना लिया है. इसी का परिणाम है कि बीते वर्ष विभाग की 30 योजनाओं के लिए 85000 आवेदन आए. निषादराज बोट योजना के लिए पांच करोड़ की व्यवस्था की गई है. मछुआ समाज को इस पर 40 प्रतिशत छूट दी जा रही है. हर वर्ग को लाभ दिया जा रहा है. सभी के साथ बैठक और कार्यशाला कर बताया जा रहा है और संशय को दूर किया जा रहा है.

प्रयागराज में भगवान राम और निषाद राज की प्रतिमा होगी स्थापित

मंत्री ने आगे कहा कि मोदी सरकार का कार्यकाल सुशासन और गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित रहा है. मौजूदा व्यवस्था के तहत मछुआरा समुदाय के सर्वांगीण कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. मछुआरा कल्याण कोष का इस्तेमाल समुदाय के लिए किया जाएगा. पिछली सरकारों ने मछुआरा समुदाय को वोट बैंक माना, लेकिन उनके कल्याण के लिए काम नहीं किया. उत्तर प्रदेश में भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के प्रमुख मंत्री ने यह भी कहा कि हम थाई मांगुर पर रोक के लिए कानून बना रहे हैं. प्रयागराज में भगवान राम और निषाद राज की 56 फीट की प्रतिमा जल्द ही स्थापित की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version