Sarkari Naukri: यूपी के राजकीय महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के 745 पदों पर भर्ती की तैयारी की जा रही है. इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशालय (Directorate of Higher Education) ने इस माह की शुरुआत में सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों से खाली पदों का विवरण मांगा था, जो निदेशालय को उपलब्ध करा दिया गया है. इन पदों पर भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) करेगा.
सुबे के अशासकीय महाविद्यालयों में तो सहायक प्रोफेसर की भर्ती नया शिक्षा सेवा चयन आयोग कराएगा, लेकिन राजकीय महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर सीधी भर्ती पूर्व की भांति उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ही कराएगा. आयोग ने बीते दिनों राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 108 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी की है.
इस माह की शुरुआत में उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से राजकीय महाविद्यालयों के सभी प्राचार्यों को पत्र जारी कर वैकेंसी ग्रिड पोर्टल को अपडेट किए जाने के निर्देश दिए थे. ट्रांसफर, प्रमोशन, रिटायरमेंट एवं अन्य कारणों से खाली चल रहे पदों की जानकारी वैकेंसी ग्रिड पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया था. कॉलेजों ने यह प्रक्रिया पूरी कर ली है.
इसके तहत राजकीय महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के कुल 3160 पद सृजित हैं. इनमें से 2415 पदों पर शिक्षक कार्यरत हैं और विभिन्न विषयों में 745 पद खाली हैं. इन्हीं खाली पदों पर अब भर्ती की तैयारी है. निदेशालय की ओर से खाली पदों का अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा जाएगा और इसके बाद आयोग नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा.
वहीं, प्रतियोगी छात्र भी मांग कर रहे हैं कि राजकीय महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए, क्योंकि नए शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के इंतजार में अशासकीय महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती एक साल से अधिक समय से अटकी है. आवेदन करने वाले 1.14 लाख अभ्यर्थियों को भर्ती शुरू होने का इंतजार है.
https://www.youtube.com/watch?v=qtRYNUTelfg