19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटल जी के ‘हनुमान’ शिवकुमार पारीक का दिल्ली में निधन, लखनऊ से रहा था खास रिश्ता

अटल जी के निजी सचिव रहे शिवकुमार पारीक का शनिवार को दिल्ली में निधन हो गया. उनके निधन से बीजेपी के दिग्गज नेताओं में दुख की लहर दौड़ गई. शिवकुमार पारीक लंबे समय तक अटल बिहारी वाजपेयी के खास रहे थे. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी जी की अंतिम समय तक सेवा की थी.

Lucknow News: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के निजी सचिव शिवकुमार पारीक (Shivkumar Pareek) का शनिवार को दिल्ली में निधन हो गया. वो 83 साल के थे. उनका अंतिम संस्कार जयपुर के चांदपोल में रविवार की सुबह किया जाएगा.

उनके निधन से बीजेपी के दिग्गज नेताओं में दुख की लहर दौड़ गई. शिवकुमार पारीक लंबे समय तक अटल बिहारी वाजपेयी के खास रहे थे. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी जी की अंतिम समय तक सेवा की थी.

अंतिम समय तक की अटल जी की सेवा…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवकुमार पारीक निजी सहायक के तौर पर अटल जी के साथ काम करते थे. जब अटल जी दिल्ली में रहते थे तो शिवकुमार पारीक लखनऊ स्थित उनके संसदीय क्षेत्र के कामकाज को संभालते थे. कई मौकों पर अटल बिहारी वाजपेयी ने शिवकुमार पारीक के घर में होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत भी की थी. काफी समय तक शिवकुमार पारीक आरएसएस से जुड़े थे.

Undefined
अटल जी के ‘हनुमान’ शिवकुमार पारीक का दिल्ली में निधन, लखनऊ से रहा था खास रिश्ता 2
Also Read: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर प्रदर्शनी का आयोजन, प्राचीन सिक्कों को देख चकित हुए लोग अटल जी के ‘हनुमान’ शिवकुमार पारीक

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के निधन के बाद पार्टी ने अटल जी को सुरक्षा लेकर चलने की सलाह दी. उन्हें एक सहयोगी के साथ रहने को कहा गया. चित्रकूट के नानाजी देशमुख ने अटल जी को शिवकुमार पारीक का नाम सुझाया था. वो जयपुर के रहने वाले थे. वो लंबे कद के शख्स थे. उनकी मूंछे लोगों को आकर्षित करती थी.

एक बार उन्होंने अटल जी के साथ काम करना शुरू किया तो अंतिम समय तक उनकी सेवा की. शिवकुमार जी को अटल जी का हनुमान कहा जाता था. उन्होंने अटल जी के राजनीतिक उत्थान को भी काफी करीब से देखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें