18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Atal Medical University: पैरामेडिकल कोर्स में 1 जून तक होंगे आवदेन, जानें कैसे करें अप्लाई

अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने कॉमन पैरामेडिकल कोर्स एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. जो अभ्यर्थी पैरा मेडि‍कल कोर्स में दाखिला के लिए इंतजार कर रहे हैं वो जल्द आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से संबंधित सारी जानकारियां आपको यहां मिलेगी.

Lucknow : अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने सत्र 2023-24 के लिए पैरा मेडि‍कल प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. अभ्यर्थी 1 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस दौरान, जिन छात्र-छात्राओं को पैरा मेडि‍कल के यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए अप्लाई करना है तो वे यूनिवर्सिटी आधिकारिक वेबसाइट abvmucet2023.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. यूनिवर्सिटी ने पैरा मेडि‍कल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख 18 जून घोषित किया गया है. वहीं अभ्यर्थियों प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 9 जून से डाउनलोड कर सकेंगे.

इन कोर्स में मिलेगा एडमिशन

यूनिवर्सिटी ने पैरा मेडि‍कल कोर्स में पीजी स्तर के पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए लिबर्टी साइंस, आप्टामट्री, ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिन टेक्नोलॉजी, फिज़ीओथेरपी और आक्यपेशनल थेरपी शामिल है. वहीं यूजी स्तर के पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए मेडिकल लिबर्टी साइंस, आप्टामट्री, ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिन टेक्नोलॉजी, ऑडीआलजी एंड स्पीच लैंगग्विज पथालजी, फिज़ीओथेरपी और आक्यपेशनल थेरपी शामिल है.

आवेदन के लिए ये हैं अहर्ता 

यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए अभ्यर्थी को फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं पीजी स्तर के कोर्स में दाखिला के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन उत्तीर्ण निर्धारित किया गया है. वहीं प्रवेश के लिए उम्र की बात करें तो 31 दिसंबर तक अभ्यर्थी की उम्र 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. वहीं यूनिवर्सिटी ने आवेदन के लिए शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 3000 रुपये रखा है. जबकि पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के 2000 रुपये शुल्क निर्धारित किए गया है.

कॉमन पैरामेडिकल कोर्स एंट्रेंस टेस्ट आवेदन प्रक्रिया

परीक्षा में आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए सरल स्टेप्स को फ़ॉलो कर के आवेदन कर सकते हैं.

  • आधिकारिक वेबसाइट abvmucet2023.co.in पर जाएं

  • कॉमन पैरामेडिकल कोर्स एंट्रेंस टेस्ट 2023 के नीचे अभ्यर्थी अपने कोर्स पर क्लिक करें

  • मांगे गए विवरण को दर्ज करें

  • Register पर क्लिक करें

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • फार्म में मांगे गए विवरण को भरें

  • फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करें

  • अब फार्म को सबमिट करें

  • भविष्य में आवश्कता के लिए फार्म का प्रिंट आउट लेलें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें