Atique Ahmed Shot Dead: अतीक हुआ दसवीं फेल तो छोड़ी पढ़ाई, फिर अपराध की दुनिया में रखा कदम, ऐसे बना माफिया डॉन

Atique Ahmed Shot Dead: 17 साल की उम्र से खूनी खेल खेलने वाले अतीक अहमद का 61वें साल में खूनी अंत हो गया. अतीक अहमद का जन्म 10 अगस्त 1962 को हुआ था. पढ़ाई-लिखाई से उसका खास मतलब नहीं था. पिता फिरोज अहमद तांगा चलाकर गुजर-बसर करते थे तो जाहिर है कि घर की माली स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2023 10:00 PM

Atique Ahmed Shot Dead: 17 साल की उम्र से खूनी खेल खेलने वाले अतीक अहमद का 61वें साल में खूनी अंत हो गया. अतीक अहमद का जन्म 10 अगस्त 1962 को हुआ था. पढ़ाई-लिखाई से उसका खास मतलब नहीं था. पिता फिरोज अहमद तांगा चलाकर गुजर-बसर करते थे तो जाहिर है कि घर की माली स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. अतीक हाई स्कूल में फेल हुआ तो पढ़ाई छोड़ दिया. महज 17 साल की उम्र में ही अतीक ने हत्या के मुजरिम के रूप में जुर्म की दुनिया में एंट्री मारी. इसके बाद अतीक तेजी से जुर्म की सीढ़ियां चढ़ने लगा. 21-22 की उम्र आते-आते अतीक इलाहाबाद में चकिया का बड़ा गुंडा बन गया और रंगदारी का उसका धंधा चल निकला. कई माफियाओं की तरह ही अतीक अहमद ने भी जुर्म की दुनिया से सियासत की दुनिया का रुख किया था. पूर्वांचल और इलाहाबाद में सरकारी ठेकेदारी, खनन और उगाही के कई मामलों में उसका नाम आया. इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Next Article

Exit mobile version