19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज की कटरा गोबर गली में बमबाजी, माफिया अतीक अहमद के वकील के घर पर फेंके बम, जांच में जुटी पुलिस

कटरा में गोबर वाली गली में अतीक अहमद के वकील के घर पर बम फेंका गया है. लेकिन जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि दो पक्षों के बीच में कुछ विवाद हुआ जिसके कारण बम से हमला किया गया, लेकिन किसी को चोट नहीं आई है.

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रयागराज की कटरा गोबर गली में बमबाजी करने की सूचना है. सोशल मीडिया पर चली खबर के अनुसार कटरा में गोबर वाली गली में अतीक अहमद के वकील के घर पर बम फेंका गया है. लेकिन जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि दो पक्षों के बीच में कुछ विवाद हुआ. जिसके कारण बम से हमला किया गया, लेकिन किसी को चोट नहीं आई है. वहीं पुलिस का कहना है कि अतीक अहमद के वकील के घर पर बम चलने की बात पूरी तरह से गलत और झूठ है. इसके साथ पुलिस ने अपील की है कि ऐसी भ्रामक खबरों को प्रसारित न किया जाए.

प्रयागराज के कर्नलगंज में हुई बमबाजी

प्रयागराज पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर अतीक अहमद के वकील के घर पर बम फेंके जाने वाली खबर को गलत बताया है. मौके पर कर्नलगंज पुलिस तैनात है. पुलिस के अनुसार, दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकिर विवाद हो गया. जिसके कारण एक पक्ष ने बम से हमला किया. लेकिन किसी को चोट नहीं आई है. यह हमला दयाशंकर मिस्र के घर के सामने गली में हुआ है. जिसके बाद अफवाह फैल गई कि हमला दयाशंकर मिश्र के ऊपर हुआ है. पुलिस ने इस खबर असत्य बताते हुए कहा कि गलत और भ्रामक खबर को प्रसारित न करें.

Also Read: अतीक अहमद और अशरफ के हमलावरों को खतरा! प्रयागराज से प्रतापगढ़ जेल स्थानांतरित किए गए तीनों आरोपी
बमबाजी के बाद दहशत

वहीं वकील दयाशंकर ने कहा कि मुझे लग रहा है कि यह बहुत बड़ी साजिश है. मुझे भयभीत करने के लिए यह किया गया है. माफिया अतीक अहमद के वकील ने कहा कि इस दौरान तीन बम फेंके गये हैं. आगे बम फेंकते हुए भागे हैं. मेरी बेटी ने भी देखा है. मुझे ऐसा पता चला है कि एक लड़की को छर्रा लगा है. वहीं एक पुलिस के अनुसार कुछ युवकों ने आपसी रंजिश के चलते बम फेंका था. संयोगवश अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्र के मकान के सामने विस्फोट हुआ. बम से कोई घायल नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें