अतीक अहमद- अशरफ हत्याकांड की जांच को तीन सदस्यीय आयोग गठित, रिटायर्ड जज और आइपीएस करेंगे मामले की पड़ताल

प्रयागराज में शनिवार रात 10.30 बजे अतीक अहमद और अशरफ की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब रुटीन मेडिकल के लिए उनको अस्पताल लाया गया था. रिटायर्ड जज अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय की अध्यक्षता वाला आयोग दो माह में इस प्रकरण की पूरी जांच करेगा.

By अनुज शर्मा | April 16, 2023 5:08 PM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन कर दिया गया है. इलाहाबाद हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय की अध्यक्षता में इस जांच आयोग का गठन किया गया है. गौरतलब है कि प्रयागराज में शनिवार रात 10.30 बजे अतीक अहमद और अशरफ अहमद की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब रुटीन मेडिकल के लिए उनको अस्पताल लाया गया था. इस मामले में लवलेश, सनी और अरुण तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पूर्व डीजीपी- जिला जज को बनाया सदस्य

उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय के नेतृत्व वाले इस जांच आयोग में सुबेश कुमार सिंह सेवानिवृत्त डीजीपी और रिटायर्ड जिला जज बृजेश कुमार सोनी को सदस्य बनाया गया है. गृह विभाग ने कमीशन ऑफ़ इनक्वायरी एक्ट 1952 के तहत 15 अप्रैल को जनपद प्रयागराज के संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तृत जांच के लिए इस आयोग का गठन किया गया है. गृह विभाग ने औपचारिक आदेश इस संबंध में जारी कर दिया गया है. तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग को दो महीने में जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंपनी है.

Next Article

Exit mobile version