CCTV की निगरानी में नहाया अतीक अहमद, नींद पूरी कर दाल- सेम की सब्जी से रोटी खाई, ऐसे कटी माफिया की रात
Umesh Pal Murder Case में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को भारी सुरक्षा के बीच सोमवार शाम नैनी केंद्रीय जेल लाया गया. नैनी जेल के अंदर ' अतीक फैमली' सीसीटीवी की निगरानी में है. बेदाग, तेजतर्रार जेल कर्मियों को अतीक अहमद और उसके भाई की सेल के बाहर तैनात किया गया है.
लखनऊ. उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में प्रयागराज की नैनी सेंट्रल (Naini Jail ) जेल में स्थानांतरित किए गए गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलग- अलग बैरक में रखा गया है. दोनों बैरक जेल के अलग- अलग छोर पर हैं. सीसीटीवी के जरिये इन पर निगाह रखी जा रही है. जेल के आला अधिकारी थोड़े- थोड़े अंतराल के बाद जेल के सुरक्षा कर्मियों से इनकी गतिविधि की जानकारी ले रहे हैं. अतीक के बेटे अली और एक अन्य आरोपी फरहान को भी हाई सिक्योरिटी वाली बैरकों में रखा गया है. जेल के बाहर भी अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है.
मेडिकल कराने के बाद बैरक में भेजा
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण के मामले में प्रयागराज की एमपी- एमएलए कोर्ट में आज (मंगलवार) को पेश किया जायेगा. अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज के नैनी जेल लाया गया है. उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) करीब 1270 किलोमीटर के सड़क मार्ग को तय कर सोमवार शाम करीब पांच बजे अतीक को लेकर नैनी जेल पहुंची. अशफाक को बरेली की जेल से लाया गया है. सबसे पहले दोनों का मेडिकल कराया गया. इसके बाद उनको बैरक में शिफ्ट किया गया.
अतीक ने नहाने के बाद खाया खाना, अशरफ ने रखा रोजा
माफिया और उसके भाई की जेल के अंदर की गतिविधि की बात करें तो अतीक अहमद शांत रहा. 1270 किमी की सड़क यात्रा बंदी वैन में करने के कारण वह बुरी तरह से थक गया था. मेडिकल होते ही वह सबसे पहले नहाने गया. इसके बाद सो गया हालांकि कुछ देर सोने के बाद अतीक अहमद ने दाल और आलू सेम की सब्जी के साथ रोटी खाई. रोजा रखने के कारण अशरफ ने जेल के अंदर ही देर रात तक इबादत की. जेल प्रशासन ने रोजा वाला खाना दिया. सुबह की शहरी के लिए भी इंतजाम किया गया है.