Atiq Ahmed: गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन के करीब पहुंची पुलिस, UP STF ने कौशांबी में शुरू की छापेमारी
गुड्डू मुस्लीम और शाइस्ता दोनों कौशांबी में छिपे हुए है. पुलिस और एसटीएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं और ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन के करीब तक यूपी पुलिस पहुंच गयी है.
लखनऊ. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से गुड्डू मुस्लिम और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को पुलिस खोज रही है. लेकिन अभी तक शाइस्ता परवीन का कही कुछ पता नहीं चला है. वहीं बताया जा रहा है कि UP STF अब इन दोनों के करीब तक पहुंच गयी है. UP STF को जानकारी मिली है कि गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता एक ही साथ छिपे हुए हैं. एटीएफ की टीम कौशंबी में लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लीम और शाइस्ता दोनों कौशांबी में छिपे हुए है. पुलिस और एसटीएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं और ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. यूपी पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख का और शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा है.
शाइस्ता परवीन के करीब तक पहुंची पुलिस
यूपी पुलिस शाइस्ता को इसीलिए भी नहीं ढूंढ पा रही है क्योकि आज तक शाइस्ता परवीन लोगों के सामने बिना बुर्के के कभी नहीं आई है. जब भी शाइस्ता परवीन लोगों के सामने आती है तो हमेशा वो बुर्के में ही आती थी. सोशल मीडिया पर शाइस्ता की 4 से 5 फोटो ही ऐसी है जो बिना बुर्के की है, और वो फोटो भी बहुत साल पुरानी है. इसीलिए भी शाइस्ता परवीन को ढूंढ़ने में यूपी पुलिस नाकामयाब है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 3 शूटर्स अब भी फरार हैं. इनमें गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर शामिल हैं. दो शूटर गुलाम और असद का पुलिस एनकाउंटर कर चुकी है. इसके अलावा उनके एक सहयोगी अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था.
Also Read: गोरखपुर में एक महिला के साथ हैरान करने वाली घटना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो तो हरकत में आयी पुलिस
शाइस्ता परवीन की तलाश में छापेमारी
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में शइस्ता परवीन आरोपी है. इस घटना के बाद से ही पुलिस शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है. पुलिस का मानना था कि शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद के जनाजे पर पहुंचेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शइस्ता परवीन ने अपने पति अतीक अहमद की अंतिम विदाई में भी शामिल नहीं हुई. माना यह भी जा रहा है कि वह अब अतीक का गैंग संभालने की फिराक में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अतीक के ही लोकल नेटवर्क का इस्तेमाल कर शाइस्ता परवीन पुलिस से बच रही है.