अतीक अहमद का बेटा जिस नैनी सेंट्रल जेल में बंद वहीं भेजे गये हत्यारोपी शूटर, सभी को सता रही सुरक्षा की चिंता

शूटर सनी सिंह और अरुण मौर्य को नैनी जेल में अति सुरक्षित अलग- अलग तन्हाई बैरक में रखा गया है. इसके बाद भी नैनी जेल प्रशासन को आरोपियों की सुरक्षा की चिंता सता रही है. इसका मुख्य कारण जेल में उमेशपाल हत्याकांड के आरोपियों का होना है.

By अनुज शर्मा | April 17, 2023 1:30 AM
an image

लखनऊ. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शनिवार रात प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय हत्या करने वाले आरोपी शूटर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य को रविवार को रिमांड मजिस्ट्रेट, प्रयागराज ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया है. इनमें से एक शूटर लवलेश तिवारी को मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. अतीक-अशरफ की हत्या के दौरान उसे भी गोली लगी है. वह अपने ही साथियों की फायरिंग में घायल हुआ है. डीबार्न कैमरे व अन्य बंदी रक्षकों को लगाया गया

जेल के अंदर अतीक का बेटा और समर्थक कर न दें हमला

शूटर सनी सिंह और अरुण मौर्य को नैनी जेल में अति सुरक्षित अलग- अलग तन्हाई बैरक में रखा गया है. इसके बाद भी नैनी जेल प्रशासन को आरोपियों की सुरक्षा की चिंता सता रही है. इसका मुख्य कारण जेल में उमेशपाल हत्याकांड के आरोपियों का होना है. अतीक का बड़ा बेटा अली भी नैनी जेल में बंद है. उसके साथ अन्य आरोपी और दूसरे मामलों में सजा काट रहे गुर्गे भी हैं. जेल के अंदर अतीक के बेटे के साथ उसके समर्थक गुस्से में हैं. वह हत्यारोपियों पर हमला कर सकते हैं.

Also Read: आतंक की अति करने वालों का अंत, भाई अशरफ के साथ कसारी मसारी के कब्रिस्तान में दफन हुआ माफिया अतीक अहमद
उमेश पाल के घर पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात

पिता और चाचा अशरफ की हत्या के बाद अली सदमा में है. उसकी तबियत खराब हो गयी है. नैनी जेल की मेडिकल टीम अली का इलाज उसकी बैरक के अंदर ही कर रही है. उधर घटना उमेश पाल के घर की सुरक्षा में पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स के साथ यूपी पुलिस की आठ दर्जन् के करीब जवान तैनात कर दिये गये हैं. उमेश पाल की मां शांति देवी तथा पत्नी जया पाल को सलाह दी गयी है कि वह किसी से भी मिलने की परमीशन नहीं दें.

Also Read: UP पुलिस का मिशन ‘ डैमेज कंट्रोल ‘ शुरू, सीएम योगी ने पुलिस मुख्यालय से 5 सीनियर IPS को प्रयागराज भेजा
मूसेवाला की हत्या करने वाले लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा सनी सिंह

राज्य में सीआरपीसी की धारा 144 लागू करने के साथ ही प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी है. सनी सिंह ने जिस पिस्टल से माफिया अतीक और अशरफ पर गोली चलायी उसी से पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गयी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि सनी सिंह लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा है.

Exit mobile version