असद एनकाउंटर के बाद से ट्विटर पर छाया रहा CM योगी का ‘मिट्टी में मिला दूंगा’ वाला बयान, 800 करोड़ तक रही रीच

एसटीएफ के इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स को सीएम योगी का ये कथन याद आया तो लोग उनकी सराहना करने लगे. ट्विटर पर 'मिट्टी में मिला दूंगा' ट्रेंड करने लगा. काफी समय तक यह हैशटैग नंबर-1 पर ट्रेंड करता रहा.

By Radheshyam Kushwaha | April 14, 2023 1:46 PM

लखनऊ. सीएम योगी ने जिस माफिया को मिट्टी में मिलाने की बात विधानसभा सदन में कही थी, उसे गुरुवार को UP STF ने कर दिखाया. माफिया अतीक अहमद का बेटा और उमेश पाल की हत्या का मुख्य आरोपी असद अहमद और उसके प्रमुख शूटर गुलाम को STF ने एनकाउंटर में मार गिराया. एसटीएफ के इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स को सीएम योगी का ये कथन याद आया तो लोग उनकी सराहना करने लगे. ट्विटर पर ‘मिट्टी में मिला दूंगा’ ट्रेंड करने लगा. काफी समय तक यह हैशटैग नंबर-1 पर ट्रेंड करता रहा. लोगों ने इसके माध्यम से माफिया के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया और सीएम योगी के पक्ष में जमकर ट्वीट, रिट्वीट, लाइक व शेयर किया.’मिट्टी में मिला दूंगा’ देर शाम तक 23.5 हजार लोगों ने अपने रिएक्शन दिए. जबकि 58.8 हजार लोगों का इस हैशटैग पर इंगेजमेंट रहा तो वहीं 78.6 मिलियन (7.86 करोड़) लोगों तक इसकी पोटेंशियल रीच रही.

ये हैशटैग भी होने लगे वायरल

असद और गुलाम का एनकाउंटर होने के बाद सोशल मीडिया पर कई अन्य हैशटैग तेजी से वायरल होने लगे. वायरल होने वाले हैशटैग में में #एनकाउंटर, #अतीक अहमद, #यूपी पुलिस, #यूपीएसटीएफ, #गुड्डू मुस्लिम, #असद अहमद, #बाबा, #विकास दुबे जैसे हैशटैग पर लोगों ने खूब कमेंट किए. इसमें जहां लोग यूपी एसटीएफ की कार्रवाई की सराहना कर रहे थे तो अतीक अहमद के गुनाहों और उसके बेटे की करतूतों की चर्चा कर रहे थे. यही नहीं, उमेश पाल की हत्या के बाद सदन में सीएम योगी का ‘मिट्टी में मिला दूंगा…’ कहते हुए वीडियो भी खूब वायरल हुआ. इस वीडियो में सीएम योगी विपक्ष के हमले का जवाब दे रहे थे.

Also Read: असद को पकड़ने के लिए टीम का नेतृत्व कर रहे थे DIG रैंक के अधिकारी, जानें UP STF का ‘ऑपरेशन झांसी’ की योजना
सीएम योगी हुए सोशल मीडिया पर ट्रेंड

सीएम योगी ने विधानसभा में विपक्ष को जवाब देते हुए कहा था कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी द्वारा पोषित माफिया है. उसकी कमर तोड़ने का काम हमारी सरकार ने किया है. सीएम योगी ने कहा कि मैं फिर से इसी हाउस में कह रहा हूं, इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे. असद और गुलाम की एनकाउंटर में मारे जाने की फोटोज के साथ भी ‘मिट्टी में मिला दूंगा’ लिखकर दिन भर ट्वीट करते रहे. एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि ‘भगा भगा के मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है यूपी की गद्दी पर बैठा, भगवाधारी योगी है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि चाहे कोई कितनी ही बैटिंग कर ले, ये महाराज जी की सरकार है माफिया को मिट्टी में मिलाना जानती है. एक ने लिखा है कि बाबा बड़े दयालु है. बाबा ईद नहीं मनाते लेकिन ईदी देना नहीं भूलते.

Next Article

Exit mobile version