Loading election data...

UP: LDA अतीक के करीबी बिल्डर मो. मुस्लिम की संपत्तियां खंगाल रहा, इस तारीख को चलेगा बुलडोजर

UP: अतीक के करीबियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस बीच अतीक का करीबी लखनऊ के बिल्डर मो. मुस्लिम की संपत्तियां खंगालने के लिए एलडीए ने कमिटी गठित की है. एलडीए द्वारा इन कमिटी को सोमवार तक मुस्लिम की उन सभी प्लॉट, फ्लैट, कमर्शल इमारत और अपार्टमेंट्स का ब्योरा तैयार करने के लिए कहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2023 11:33 AM

UP: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के करीबियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस बीच अतीक का करीबी लखनऊ के बिल्डर मो. मुस्लिम की संपत्तियां खंगालने के लिए एलडीए ने कमिटी गठित की है. एलडीए द्वारा इन कमिटी को सोमवार तक मुस्लिम की उन सभी प्लॉट, फ्लैट, कमर्शल इमारत और अपार्टमेंट्स का ब्योरा तैयार करने के लिए कहा है. ऐसे में अगर एलडीए उन इमारतों की जांच करेगा और जो भी अवैध पाई जाएंगी, उनके खिलाफ सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

मुस्लिम की चार इमारतें चिह्नित

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ स्थित पान दरीबा और चारबाग में कुल चार इमारतें चिह्नित हो गई है. 15 मई को इन अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की तारीख भी मुक़र्रर हो गई है. फिलहाल जांच जारी है.

19 अप्रैल से एसटीएफ कर रही मुस्लिम से पूछताछ

बता दें 19 अप्रैल दिन बुधवार को एसटीएफ की टीम ने लखनऊ से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को उठा लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. एसटीएफ ने मो. मुस्लिम के साथ अतीक अहमद के वाट्सअप चैट और असद के दो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ये एक्शन लिया. इसके साथ ही फोन कॉल के समय को लेकर भी अभी प्रमाणिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है. एसटीएफ ऑडियो की जांच करने के साथ बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से इन बिंदुओं पर पूछताछ कर रही. ऑडियो के आधार पर उसके माफिया से कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं.

अतीक ने जेल में आकर मिलने की कही थी बात

सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही. इसके स्क्रीन शॉट में अतीक कथित तौर पर बिल्डर से कह रहा है, ‘मैं अभी मरा नहीं हूं. मुझसे जेल में आकर मिलो. मेरे बेटे न डॉक्टर बनेंगे, न ही वकील. ज्यादा ईडी-ईडी मत करो. अभी तुम्हारे घर पर ईडी ने छापा नहीं मारा है. तुम्हारा कोई पैसा सीज नहीं किया गया है.

Also Read: यूपी सरकार ने जारी की 66 माफियाओं की लिस्ट, कानपुर कमिश्नरेट की सूची में टॉप 10 माफिया शामिल
मोहम्मद मुस्लिम पर 16 मामले हैं दर्ज

बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को अतीक अहमद का फाइनेंसर भी कहा जाता है. वहीं उसका मोहम्मद मुस्लिम का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी सामने आ चुका है. उसके खिलाफ लखनऊ और प्रयागराज के विभिन्न थानों में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2007 में मोहम्मद मुस्लिम पर गैंगस्टर भी लग चुका है. वहीं लखनऊ में भी मोहम्मद मुस्लिम पर फ्रॉड का केस भी दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version