अतीक अहमद से अधिक खूंखार है भाई अशरफ, MP-MLA कोर्ट का फैसला आते ही पूजा पाल ने कह दी ये बात ,फैलायेगा दहशत

सपा विधायक पूजा पाल अतीक अहमद से अधिक खतरनाक उसके भाई अशरफ को मानती हैं. उमेश पाल अपहरण कांड में उसके रिहा होने पर चिंता प्रकट की है. आशंका जतायी है कि वह जेल के अंदर से दहशत फैलायेगा. पूजा विधायक राजू पाल की पत्नी हैं. राजू पाल की माफिया ने हत्या कर दी थी. उमेश इसी मामले में गवाह थे.

By अनुज शर्मा | March 28, 2023 4:58 PM

लखनऊ. समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल (SP MLA Pooja Pal) ने अतीक के भाई व पूर्व विधायक अशरफ के दोषमुक्त होने पर चिंता प्रकट की है. अशरफ का बचना न्याय के खिलाफ है. खूंखार अपराधी भी यदि जेल से छूट जायेंगे तो लोगों का हौसला टूट जायेगा. उनके पति राजू पाल (BSP MLA RAJU Pal) का मामला भी अंतिम चरण में है. प्रयागराज की विशेष अदालत MP-MLA कोर्ट ने 17 साल पुराने (वर्ष 2006) उमेशपाल अपहरण कांड में माफिया अतीक अहमद, खान सौलत हनीफ और दिनेश पासी को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

अतीक गैंग का सरकार के अंदर भी दखल

उमेश पाल तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल (BSP MLA RAJU Pal) की हत्या के मुख्य गवाह थे. उनकी हत्या की जा चुकी है. मैं अभी भी केस लड़ रही हूं. अतीक के भाई व पूर्व विधायक अशरफ, जावेद, इसरार, आबिद प्रधान, फरहान , आशिक उर्फ मल्ली , एजाज अख्तर को दोष मुक्त कर दिया है. अशरफ खूंखार अपराधी है. इन लोगों को सरकारी काम में भी दखल रहता है.

अशरफ को दोमुक्त किया जाना न्याय के हित के लिए सही नहीं

समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने कोर्ट के फैसले को लेकर कहा है कि अतीक अहमद को जो सजा मिली है वह न्यायालय ने सोच समझकर ही दी होगी. कोर्ट के फैसले का सम्मान करती हूं लेकिन इन अपराधियों की जो सोच है वह आतंक फैलाने की है. वह जेल के अंदर रहकर भी वारदात करा सकते हैं. मेरी (पूजा पाल ) सोच है कि अशरफ को दोमुक्त किया जाना न्याय के हित के लिए सही नहीं है.

राजू पाल मामले में फैसला जल्द, पूजा मिली सुरक्षा

MP-MLA कोर्ट के फैसले के बाद मीडिया से बात करते हुए सपा विधायक ने कहा कि अशरफ और अतीक अहमद में कोई अंतर नहीं हैं. दोनों ही मिलकर अपराध करते रहे हैं. दोनों भाइयों ने एक दशक तक बहुत से घर तबाह किये. क्षेत्र में आतंक फैलाया. अशरफ तो अतीक अहमद से भी से अधिक खतरनाक है. गौरतलब है कि पूजा पाल जो कि पति राजू पाल की हत्या के मामले में गवाह भी है, सीबीआई कोर्ट ने स्थायी रूप से सुरक्षा देने के आदेश कुछ दिन पहले ही दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version