18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतीक अशरफ हत्याकांड: फरार गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी से खुलेंगे राज! ADG अमिताभ यश बोले- बमों से पुराना नाता

अतीक अशरफ हत्याकांड: जरायम की दुनिया में मोस्ट वांटेड बन चुके गुड्डू मुस्लिम के बारे में गहराई से जानने वाले कुछ चुनिंदा पुलिस अफसर ही हैं, जो इस शातिर अपराधी की मॉडस ऑपरेंडी यानी अपराध करने के तरीके से अच्छी तरह वाकिफ हैं. यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश इनमें से एक हैं.

Atique Ashraf Murder: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से गुड्डू मुस्लिम यूपी एसटीएफ और पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. देश में कई जगह छापेमारी के बावजूद पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस बीच उसके पुलिस मुठभेड़ में घेरे जाने से लेकर लोकेशन ट्रेस किए जाने की खबरें सुर्खियां तो बनी लेकिन, हकीकत में गुड्डू मुस्लिम अभी भी यूपी पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर है.

गुड्डू मुस्लिम की मॉडस ऑपरेंडी

उमेश पाल हत्याकांड के बाद जरायम की दुनिया में मोस्ट वांटेड बन चुके गुड्डू मुस्लिम के बारे में गहराई से जाने वाले कुछ चुनिंदा पुलिस अफसर ही हैं, जो इस शातिर अपराधी की मॉडस ऑपरेंडी यानी अपराध करने के तरीके से अच्छी तरह वाकिफ हैं. यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश इनमें से एक हैं. उनका गुड्डू मुस्लिम से पहले भी सामना हो चुका है. वर्ष 1999 में जब अमिताभ यश वाराणसी में तैनात थे, तब उन्होंने गुड्डू मुस्लिम को नारकोटिक्स के मामले में जेल की सलाखों के पीछे भेजा था.

अतीक ने जेल से बाहर निकलवाया

इस केस में गवाही के बाद गुड्डू मुस्लिम को कोर्ट से 10 साल की सजा हुई थी. हालांकि, बाद में माफिया अतीक अहमद ने अपने इस सबसे खास गुर्गे को बचाने के लिए वकीलों की फौज खड़ी कर दी और गुड्डू मुस्लिम जमानत पर बाहर आ गया.

Also Read: अतीक अशरफ हत्याकांड: सांसद अफजाल अंसारी बोले- तीन नहीं पांच हत्यारों ने की वारदात, पहले से तैयार थी स्क्रिप्ट
गुड्डू मुस्लिम का बमों से है पुराना नाता

एडीजी अमिताभ यश के मुताबिक उसी दौरान उन्हें पता चला था कि ये कोई सामान्य अपराधी नहीं है, बल्कि बम बनाने में माहिर है. गुड्डू मुस्लिम अकेले बड़ी वारदात को अंजाम देने में सक्षम है. गुड्डू मुस्लिम का बमों से ऐसा रिश्ता है कि वह कहीं भी बम बना सकता है.

बम से कैसे हमला करके सामने वाले पर निशाना साधना है, गुड्डू मुस्लिम इसमें भी माहिर है. इसीलिए उमेश पाल हत्या की वारदात के लिए अतीक अहमद ने अपने इस खास गुर्गे को बेटे असद के साथ रखा. वारदात में गुड्डू मुस्लिम ने एक के बाद एक कई बम भी चलाए. उमेश के गनर राघवेंद्र को उसने ही बम से उड़ाया था. अमिताभ यश कहते हैं कि गुड्डू एक प्रोफेशनल अपराधी है. उसका कानून की गिरफ्त में आना बेहद जरूरी है. इसकी तलाश में एसटीएफ की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.

गुड्डू मुस्लिम के बारे में क्या बताना चाहता था अशरफ

इस बीच गुड्डू मुस्लिम का पकड़ा जाना इसलिए भी बेहद जरूरी है, क्योंकि हत्या से पहले अतीक के भाई खालिद अजीम अशरफ ने उसका नाम लिया था. ‘मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम…’ इसके बाद अशरफ आगे कुछ कह पाता कि उसे और अतीक को गोली मार दी गई. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अशरफ आखिर गुड्डू मुस्लिम के बारे में क्या कहने वाला ​था.

अतीक का राजदार है गुड्डू मुस्लिम

गुड्डू मुस्लिम को अतीक अहमद और उससे जुड़े हर अपराध की पूरी जानकारी है. गुड्डू ही अतीक अहमद का पूरा नेटवर्क चलाता था. कहा जाता है कि अतीक के कई राज गुड्डू मुस्लिम को पता हैं. मुमकिन हो कि अतीक हत्याकांड को लेकर भी गुड्डू मुस्लिम यूपी पुलिस को अहम जानकारी दे सके. गुड्डू मुस्लिम न सिर्फ अतीक बल्कि उसके परिवार के हर शख्स से अच्छी तरह वाकिफ था. इसलिए हत्याकांड के बाद अतीक के बहनोई अखलाक अहमद ने उसे अपने घर में पनाह दी. परिवार के सदस्य की तरह उसका ध्यान रखा. अब गुड्डू मुस्लिम के गिरफ्त में आने के बाद कई राज से पर्दा उठा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें