भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर देवबंद में फायरिंग, हमले में बाल-बाल बचे

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ है. कार सवार हमलावरों ने उन पर कई राउंड गोलियां चलायीं. इनमें से एक गोली उनके शरीर को छूकर निकली है. चंद्रशेखर आजाद को अस्पताल ले जाया गया है.

By Amit Yadav | June 28, 2023 6:02 PM

लखनऊ: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर को देवबंद में जानलेवा हमला किया गया है. वह देवबंद में किसी समर्थक के घर तेरहवीं संस्कार में गये थे. बताया जा रहा है कि कार सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां चलायी हैं. गाड़ी पर हरियाणा की नंबर प्लेट थी. इस हमले में चंद्रशेखर की फॉरच्यूनर में भी गोलियां लगी हैं. जिससे उसका शीशा टूट गया है. एक गोली सीट में भी धंसी बतायी जा रही है. हालांकि वह इस हमले में बाल-बाल बचे हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से थे.

कमर से छूकर निकली गोली

जानकारी के अनुसार सहारनपुर के देवबंद में गांधी कालोनी में तेरहवीं में शामिल होने चंद्रशेखर आजाद आये थे. वहां से वापस लौटते समय वह स्टेट हाईवे के पुल के नीचे सर्विस लेन से गुज़र रहे थे. तभी चंद्रशेखर की फॉर्च्यूनर गाड़ी के बराबर में एक अन्य कार में बैठे लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में वह बाल-बाल बचे हैं. चंद्रशेखर आजाद पर हमले के बाद मौके पर उनके समर्थक पहुंच रहे हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. जहां जांच के बाद उन्हें सुरक्षित बताया गया है. चंद्रशेखर की कमर से गोली छूकर निकली है. भीम आर्मी चीफ पर हमले के बाद उनके समर्थकों में रोष है. वहीं विपक्षी नेता विधायक अतुल प्रधान ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं.

Also Read: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमले के बाद विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर
एसएसपी ने हमले की पुष्टि की

सहारनपुर के एसएसपी विपिन टाडा का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्त में लिया जाएगा. एसएसपी ने भी कार सवार हमलावर होने की पुष्टि की है. उधर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवींद्र भाटी का कहना है कि सरकार से हमने चंद्रशेखर आजाद के लिये सुरक्षा मांगी थी, लेकिन सरकार ने सुनवाई नहीं की. हमारा संगठन 22 राज्यों में है. चंद्रशेखर आजाद सभी जगह जाते हैं लेकिन उनकी सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गयी.

जब हमला हुआ कार में थे मौजूद

सूत्रों के अनुसार भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जब फायरिंग हुई, वह कार में मौजूद थे. फायरिंग में उनकी कार के शीशे टूट गये. एक गोली का निशान कार के गेट पर भी है. कितने राउंड फायरिंग हुई अभी इसका पता नहीं चल पाया है. भीम आर्मी चीफ को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां भारी पुलिस बल पहुंच गया है. चंद्रशेखर आजाद को पुलिस की सुरक्षा में ले लिया गया है.

चार राउंड हुई फायरिंग

चंद्रशेखर आजाद पर हमले की सूचना के बाद सहारनपुर के डीएम और एसएसपी भी घटना स्थल के लिये रवाना हो गये हैं. सूत्रों के अनुसार उन पर चार राउंड फायरिंग की गयी थी. उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. हालांकि उन्हें देवबंद के सरकारी अस्पताल से किसी दूसरे अस्पताल ले जाया जा रहा है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने भी स्थानीय पुलिस से हमले की जानकारी मांगी है. बताया जा रहा है कि कार सवार उनका पीछा कर रहे थे और अचानक फायरिंग कर दी.

Next Article

Exit mobile version