UP Chunav 2022: बलिया नगर से बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह पर हमला, जानें किस पर लगा आरोप

UP Chunav 2022: बलिया नगर से बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने कहा कि सपा प्रत्याशी अपनी हार से बौखला गए हैं. देर रात अखार गांव में मेरे काफिले पर सुनियोजित तरीके से जानलेवा हमला किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2022 5:24 PM

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: बलिया नगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के काफिले पर हमला होने का मामला सामने आया है. इस हमले में दयाशंकर सिंह की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. दयाशंकर सिंह ने मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी पर हमला करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

बुधवार रात की घटना

मिली जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार में मंत्री स्वाती सिंह के पति दयाशंकर सिंह दुबहड़ थाना क्षेत्र के अखार गांव में जिला पंचायत सदस्य पिंटू सिंह के घर गए थे. बुधवार की रात करीब एक बजे एक गाड़ी से कुछ लोग आए और उनकी काफिले की गाड़ियों पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया.

Also Read: UP Election 2022 : बीजेपी ने 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी, बलिया नगर से दयाशंकर सिंह को टिकट
बीजेपी नेता मौके पर पहुंचे

हमले की जानकारी मिलते ही बीजेपी नेता मौके पर पहुंचे. उन्होंने गाड़ी और उसके चालक को पकड़कर जमकर पिटाई की. सूचना मिलने पर दुबहड़ व कोतवाली के साथ ही अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी पहुंच गई. पकड़े गए वाहन और उसके ड्राइवर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: UP Election 2022: मंत्री स्वाति सिंह ने टिकट कटने पर तोड़ी चुप्पी, पति दयाशंकर सिंह पर बोली ये बड़ी बात

बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के काफिले के वाहन पर हमला हुआ है. एफआईआर पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.

भूषण वर्मा, सीओ सिटी

सपा प्रत्याशी नारद राय के काफिले की है पकड़ी गयी गाड़ी

बताया जा रहा है कि जो वाहन पकड़ा गया है, वह लखनऊ में पंजीकृत है. वह वाहन सपा प्रत्याशी नारद राय के काफिले का है. वहीं, दयाशंकर सिंह का कहना है कि जिस प्रत्याशी की गाड़ी है, उसका सम्बन्ध मुख्तार अंसारी से है. जिस तरीके से कृष्णानंद राय की हत्या की गई थी, उसी तरीके से मेरी भी हत्या की साजिश रची गई, लेकिन मेरे साथ वाई श्रेणी की सुरक्षा है और निजी सुरक्षा गार्ड भी हैं, इस वजह से हमलावर भाग गए. इस घटना के पीछे मुख्तार अंसारी भी हो सकते हैं.

जनता सिखाएगी सबक- दयाशंकर सिंह

दयाशंकर सिंह ने ट्वीट कर कहा, सपा प्रत्याशी अपनी हार से बौखला गए हैं. देर रात अखार गांव में मेरे काफिले पर सुनियोजित तरीक़े से जानलेवा हमला किया गया. साथ चल रहे टून जी पाठक की गाड़ी में भी तोड़ फोड़ की गई. वाई प्लस सुरक्षा व ग्रामीणों की वजह से मैं बाल बाल बच गया. जनता ऐसे लोगों को इस चुनाव सबक सिखा देगी.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version