Lucknow News: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के कार में अचानक घुसा युवक, सुरक्षाकर्मियों ने ऐसे पकड़ा

लखनऊ में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के कार ढाबे के बाहर खड़ी थी. अचानक उनकी कार में एक बदमाश अंदर घुस गया और स्टार्ट कर ले जाने लगा. इस बीच पीछे बैठे केंद्रीय मंत्री के कर्मचारियों ने बदमाश को पकड़ा तो वह धक्का देकर भागने लगा और धमकी दी.

By Sandeep kumar | January 18, 2024 7:01 AM

राजधानी लखनऊ के बंथरा में कानपुर रोड पर प्रधान ढाबे के बाहर से मंगलवार सुबह केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का कार ढाबे के बाहर खड़ी थी. इस दौरान उनकी कार में एक बदमाश अंदर घुस गया और स्टार्ट कर ले जाने लगा. इस बीच पीछे बैठे केंद्रीय मंत्री के कर्मचारियों ने बदमाश को पकड़ा तो वह धक्का देकर भागने लगा और धमकी दी. अब इस मामले में लखनऊ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस के अनुसार केंद्रीय मंत्री के अपहरण के प्रयास मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि, मंत्री इस दौरान अपनी कार में नहीं थीं. जानकारी के मुताबिक साध्वी निरंजन ज्योति के ड्राइवर चेतराम ने लखनऊ के बंथरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि वह सुबह करीब पांच बजे केंद्रीय मंत्री को लेने एयरपोर्ट जा रहे थे. काफिले में एस्कॉर्ट के साथ ही अन्य गाड़ियां थीं. कोहरा और ठंड काफी था. इसलिए ढाबे के पास गाड़ी रोककर चाय पीने लगे थे. चालक ने बताया कि वह गाड़ी से बाहर था.इसी दौरान एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपहरण का प्रयास किया. ड्राइवर ने बताया कि जब बदमाश कार में घुसा तो उन्हें लगा की उसने मंत्री का अपहरण कर लिया है, क्योंकि उन्हें लगा कि मंत्री कार के अंदर बैठी हुई हैं, लेकिन वह कार के अंदर नहीं थीं. इसके बाद उनकी सुरक्षा में मौजूद कर्मचारियों ने उसे दबोचने के बाद जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: Lok Sabha Election: सपा-कांग्रेस की बैठक के बाद रामगोपाल यादव ने क्यों कहा आधा रास्ता बाकी
आरोपी के बारे में मिली यह जानकारी

वहीं एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मथुरा के राया इलाके का रहने वाला दीपक उपाध्याय है. वह यहां आलमबाग में रहता था. पहले गोमतीनगर में किसी कंपनी में नौकरी करता था. फिलहाल, कोई काम नहीं कर रहा था. पूछताछ में पता चला कि दीपक का पारिवारिक विवाद चल रहा है. वह किसी पुलिस अधिकारी से मिलने की कोशिश में था. कार के आगे एस्कॉर्ट खड़ी देखकर वह उसमें बैठ गया, लेकिन उसने कार स्टार्ट क्यों की? इसकी जानकारी की जा रही है.

Also Read: UP Crime: जिंदा रहते ही खुद का कराया कर्मकांड, फिर दो दिन बाद हो गई मौत, जानें पूरा मामला
बसपा सरकार के पूर्व मंत्री को ठगने वाला शातिर गिरफ्तार

बसपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद के खाते से रकम पार करने वाले शातिर साइबर ठग को एसटीएफ ने हुसड़िया चौराहे के पास से गिरफ्तार कर उसके पास से दो मोबाइल व नकदी बरामद की है. उसके मोबाइल में तमाम लोगों का डाटा भी मिला है. इसमें से कइयों को वह साइबर ठगी का शिकार बना चुका है और तमाम ऐसे हैं जो उसके निशाने पर थे. गोमतीनगर विनयखंड निवासी पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ने सितंबर 2023 में साइबर ठगी की एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें बताया था कि 12 सितंबर की सुबह 11:49 बजे उनके पास एक मैसेज आया था, जिसमें एक वेबसाइट का एड्रेस लिखा था. इसमें दावा किया गया था कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड में 9800 के रिवार्ड प्वाइंट हैं, जिसको आज ही रिडीम कराने की आखिरी तारीख है.

Next Article

Exit mobile version