Aus vs SA Pitch report: इकाना से हटेगा लो स्कोरिंग का टैग, 300 के ऊपर बन सकते हैं रन, जानें मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच उमस के मौसम में मुकाबला खेला जाएगा. पिच में औसत स्कोर 300 के आसपास रह सकता है. पिच में हल्की घास होने के कारण खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा.
Australia vs South Africa ICC Cricket World Cup 2023: राजधानी लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम के बाहर हलचल शुरू हो गई है. मैच के लिए लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. 11 बजकर 30 मिनट से उन्हें स्टेडियम में एंट्री मिलना शुरू हो गया है. लखनऊ विश्व कप के पहले मुकाबले की हर तरफ चर्चा है. मानसून की वापसी के साथ पिछले कुछ दिनों से राजधानी में उमस भरी गर्मी है. ऐसे में बारिश के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ऐसे में उमस के मौसम में मुकाबला खेला जाएगा. वहीं विश्वकप के पहले मुकाबले में टीम इंडिया से हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका से जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की कोशिश होगी कि ऑस्ट्रेलियाई को शिकस्त दी जाए, जिससे उसकी आगे की राह मुश्किल हो. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया कई बार दक्षिण अफ्रीका की जीत की राह में रोड़ा बना है, ऐसे में दक्षिण अफ्रीका नहीं चाहेगी कि इस बार टीम ऑस्ट्रेलिया जीत दर्ज करे. दोनों टीमों ने इकाना में प्रैक्टिस के दौरान पसीना बहाया है और उन्हें अपनी जीत की उम्मीद है. विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अब तक छह बार आमने सामने आ चुके हैं. इनमें तीन बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है, जबकि दो बार दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबला जीता,वहीं एक मुकाबला टाई रहा.
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे मैच की पहली गेंद फेंके जाने के साथ ही लखनऊ में एक नया इतिहास रचा जाएगा. दरअसल यह पहला मौका होगा जब विश्व कप का कोई मुकाबला लखनऊ में खेला जा रहा है. इस इतिहास का गवाह बनने के लिए लखनऊ पूरी तरह तैयार है. इकाना स्टेडियम के अलावा आसपास का इलाका भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. मैच के बाद जब लोग स्टेडियम से बाहर निकलेंगे तो उन्हें इसकी सुंदरता देखकर और भी आनंद आएगा.
Also Read: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: लखनऊ में आज दिखेगा क्रिकेट का जोश, स्टेडियम में इन वस्तुओं पर प्रतिबंध
डैमेज कंट्रोल का लक्ष्य लेकर उतरेगी टीम ऑस्ट्रेलिया
इस बीच चेन्नई में भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम डैमेज कंट्रोल का लक्ष्य लेकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी. टीम में मार्कस स्टोइनिस की वापसी तय है, जो हैमस्टैंग के चलते भारत के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. इस हरफनमौला खिलाड़ी को इकाना स्टेडियम में खेलने का खासा अनुभव है. वे आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स टीम से खेल चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए कमिंस एंड कंपनी को बेहतर खेलना होगा. मिचेल स्टार्क और हेजलवुड के अलावा युवा लेग स्पिनर एडम जांपा के ऊपर गेंदबाजी का दारोमदार होगा, जबकि बल्लेबाजी में स्टीव स्मिथ, अनुभवी वार्नर और लाबुशने को बेहतर खेल दिखाना होगा.
दक्षिण अफ्रीका के हौसले बुलंद
दूसरी तरफ विश्वकप के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 102 रनों के भारी अंतर से हराने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम बुलंद हौसले के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी. टीम की बल्लेबाजी लय में है. श्रीलंका के खिलाफ क्विंटन डीकॉक (100), मार्कराम (106) और रासी डुसेन(108) रनों की धमाकेदार शतकीय पारियां खेली. टीम के फिरकी गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी और केशव महाराज फार्म में हैं. दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की है। इन दोनों गेंदबाजों भारत में रिकार्ड अच्छा रहा है.
इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर इस बार नहीं होगी समस्या
इस बीच इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं. आईपीएल में लो-स्कोरिंग मुकाबले को लेकर आलोचनाओं में घिरने के बाद इकाना स्टेडियम की सभी नौ पिचों को नए सिरे से तैयार किया गया है. कहा जा रहा है कि इस बार पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार साबित होगी. बल्लेबाज यहां रनों का अंबार लगाते नजर आएंगे. दरअसल इससे पहले आईपीएल के मुकाबलों में यहां की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल नहीं रही, जिसे लेकर शिकायत की गई थी. इसके बाद पिच पर काम किया गया.
पिच पर हल्की घास देखकर खुश हुए खिलाड़ी
इकाना क्रिकेट स्टेडियम के एमडी उदय सिन्हा ने बताया कि स्टेडियम में नौ पिच है. जिनमें पांच पिच लाल मिट्टी की बनी हैं और चार पिच काली मिट्टी की बनी हुई है. दोनों ही पिच पर मैच खेले जाएंगे. क्यूरेटर इसकी पूरी जांच कर चुके. पिच बेहतरीन है.बीसीसीआई के क्यूरेटर संजीव अग्रवाल के मुताबिक पिच पर अच्छा बाउंस मिलेगा. यहां औसत स्कोर 300 के आसपास के रह सकता है. पिच पर हल्की घास है, जो अच्छा संकेत है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मुकाबले के लिए नियत की गई स्टेडियम की पिच नंबर चार को बेहतर बताया है.
टीमें
ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क
दक्षिण अफ्रीका- तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स