25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाशासी मेडिकल कॉलेजों की नर्सों की भर्ती एसजीपीजीआई से कराने का विरोध, नर्सेस संघ ने सीएम को लिखा पत्र

एसजीपीजीआई निदेशक ने प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग के स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों अयोध्या, बस्ती, बहराईच, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, एटा, हरदोई, गाजीपुर, देवरिया, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, मिर्जापुर एवं जौनपुर में स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये विज्ञप्ति जारी की है.

Lucknow: राजकीय नर्सेस संघ ने स्वाशासी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सों की भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से करोन की मांग की है. संघ ने इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. संघ के महामंत्री अशोक कुमार का कहना है कि चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य और केजीएमयू आयोग से नर्सों की भर्ती की जाती है. ऐसे में एसजीपीजीआई निदेशक को लगभग दो हजार पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी क्यों दी गयी है.

दो हजार पदों के लिये हो रही है भर्ती

राजकीय नर्सेस संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि एसजीपीजीआई निदेशक की ओर से प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों अयोध्या, बस्ती, बहराईच, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, एटा, हरदोई, गाजीपुर, देवरिया, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, मिर्जापुर एवं जौनपुर में स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिये विज्ञप्ति जारी की गयी है.

यूपी लोक सेवा आयोग से होती है नर्सों की भर्ती

जबकि प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं केजीएमयसू लखनऊ स्टाफ नर्सों की सीधी भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज से सरकार की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष कराता है. इसी प्रकार प्रदेश में संचालित स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में भी स्टाफ नर्स की सीधी भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज के माध्यम से कराया जाना सही होगा. जिससे किसी प्रकार की अनियमितता एवं भ्रष्टाचार न हो सके. साथ ही प्रदेश की जनता को कुशल एवं योग्य नर्सेज से चिकित्सीय उपचार प्राप्त हो सके.

डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में हुआ भ्रष्टाचार

अशोक कुमार कहना है कि हाल ही में डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में स्टाफ नर्सों की भर्ती में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. जिसके कारण नर्सेज की भर्ती में काफी समय लगने के साथ ही सरकार की छवि धूमिल हो रही है. इसलिए प्रदेश में संचालित समस्त स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में स्टाफ नर्स की सीधी भर्ती के लिये निदेशक एसजीपीजीआई की विज्ञप्ति को निरस्त/स्थगित किया जाए. यह भर्ती नियमानुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज के माध्यम से करायी जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें