19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya News: अयोध्या से हिमाचल प्रदेश गये 11 लापता लोगों की खोज-खबर लेने में जुटे अधिकारी

अयोध्या के पिथला गांव के 11 लोग हिमाचल प्रदेश गये थे. इन लोगों से परिवारीजनों का संपर्क कट गया है. 10 जुलाई को इनकी आखिरी बार परिवारीजनों से बात हुई थी. यह सभी चंडीगढ़ से मनाली जाने वाली बस में सवार हो रहे थे. इसके बाद से सभी लोगों से संपर्क टूट गया है.

लखनऊ: अयोध्या से हिमाचल प्रदेश गये यूपी के 11 लोगों खोज-खबर लेने में सरकार जुट गयी है. यह सभी लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं. भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कई जगह पहाड़ भी दरक गये हैं. ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं ये 11 लोग भी किसी आपदा की चपेट में तो नहीं आ गये हैं.

10 जुलाई को हुई थी आखिरी बार बातचीत

अयोध्या के पिथला गांव के 11 लोग हिमाचल प्रदेश गये थे. ये सभी दिहाड़ी मजदूर हैं. इन लोगों से परिवारीजनों का संपर्क कट गया है. बताया जा रहा है कि 10 जुलाई को इन लोगों की आखिरी बार परिवारीजनों से बात हुई थी. यह सभी चंडीगढ़ से मनाली जाने वाली बस में सवार हो रहे थे. इसके बाद से सभी लोगों से संपर्क टूट गया है.

Also Read: बिकरू कांड में पहली सजा, विकास दुबे के गुर्गे श्यामू को पांच साल की जेल, जानें अब तक मामले में कब क्या हुआ?
एक ही परिवार के हैं सभी लोग

लापता लोगों के परिवारीजनों ने बताया कि एजाज अहमद (30), अब्दुल मजीद (62), नाजिमा (60), बशर (42), परवीन (40), इश्तिहार (21), ओमैसा (19), शबाना (19), करीना (18), वारिस (10), अलवीरा (6), मौसम (4) हिमाचल प्रदेश गये हैं. इन सबकी जानकारी परवारीजनों ने अयोध्या पुलिस को दी है. जिससे इन भी लोगों का पता लगाया जा सके.

मोबाइल फोन भी हैं स्विच ऑफ

अयोध्या के अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार सोनकर के अनुसार हिमाचल प्रदेश प्रशासन से संपर्क किया गया है. लापता लोगों की खोज की जा रही है. कोशिश की जा रही है कि इनका जल्द-जल्द से पता लगाया जा सके. उनके पास मौजूद फोन स्विच ऑफ हैं.

चंडीगढ़-मनाली हाईवे दो दिन के लिये बंद

उधर हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-मनाली हाईवे एक बार फिर दो दिन के लिये बंदकर दिया गया है. पहाड़ का मलबा सड़क पर आने के कारण यह फैसला लिया गया है. मंडी से पंडोह ओर गोहर के बीच सड़क बंद की गयी है. मलबा हटाने का कार्य जारी है. हालांकि पहाड़ से पत्थर व मलबा लगातार गिर रहा है. इस बीच 6 अगस्त तक कालका-शिमला के बीच सभी ट्रेनें निरस्त कर दी गयी हैं. रेल ट्रैक पर पेड़ और मलबा आ रहा है, इसके चलते यह फैसला लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें