UP Election 2022: श्रीराम की नगरी अयोध्या के बाहुबली भी तैयार, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का इंतजार
माना जा रहा है कि कई किसी पार्टी से टिकट लेने की फिराक में हैं तो कई ने निर्दलीय ही विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने की तैयारी कर रखी है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको देखते हुए सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. अरसे से उत्तर प्रदेश में हो रहे हर विधानसभा चुनाव में बाहुबली कैंडिडेट्स भी देखने को मिलते रहे हैं. इस बार पूर्वांचल, पश्चिमांचल को छोड़िए श्रीराम की नगरी अयोध्या से भी कई बाहुबली चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. माना जा रहा है कि कई किसी पार्टी से टिकट लेने की फिराक में हैं तो कई ने निर्दलीय ही विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने की तैयारी कर रखी है.
गोसाइगंज से बाहबुली अभय सिंह मैदान में?
अयोध्या की गोसाइगंज विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर बड़ा दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. अयोध्या की गोसाइगंज विधानसभा सीट से विधायक रहे बाहुबली अभय सिंह एक बार फिर मैदान में उतरने को तैयार हैं. दावा किया जा रहा है अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अभय सिंह गोसाइगंज से फिर उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने वाले हैं. माना जा रहा है कि एक बार फिर से समाजवादी पार्टी अभय सिंह को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारेगी.
गोसाइगंज सीट पर हाई-प्रोफाइल मुकाबला?
यूपी चुनाव में अयोध्या की गोसाइगंज सीट पर बाहुबलियों के बीच हाई प्रोफाइल मुकाबला तय माना जा रहा है. एक तरफ गोसाइगंज सीट से बाहुबली अभय सिंह के उतरने की खबरें हैं तो दूसरी तरफ इंद्र प्रताप तिवारी भी ताल ठोक रहे हैं. इंद्र प्रताप तिवारी को समर्थक खब्बू तिवारी के नाम से भी जानते हैं. इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी अयोध्या की गोसाइगंज सीट से बीजेपी के विधायक हैं. अभी जेल में बंद खब्बू तिवारी को कोर्ट से तीन साल की सजा हुई है. इस हालत में उनका चुनाव लड़ना मुश्किल है. अगर टिकट बंटवारे के पहले कोर्ट कोई फैसला सुना दे तो बात कुछ और हो सकती है.
जितेंद्र सिंह बबलू भी मैदान में उतरने को तैयार
अयोध्या की बीकापुर विधानसभा सीट से ही बसपा के विधायक रह चुके जितेंद्र सिंह बबलू ने भी चुनाव में लड़ने की ठानी. उन्होंने सारी तैयार कर रखी थी. ऐन वक्त पर रीता बहुगुणा जोशी ने विरोध कर दिया और नतीजा हुआ कि उन्हें बीजेपी से बाहर कर दिया गया. जितेंद्र सिंह बबलू पर रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने का आरोप है. ऐसी भी खबरें हैं कि जितेंद्र सिंह बबलू विधानसभा चुनाव में उतरने वाले हैं. इसके लिए वो अनुप्रिया पटेल की अपना दल से टिकट लेने की कोशिश में भी जुटे हुए हैं. उन्हें अपना दल से टिकट मिल जाएगा तो गठबंधन के लिहाज से बीजेपी भी विरोध नहीं कर पाएगी.