लखनऊ: अयोध्या में बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म (Ayodhya Case) के आरोपियों के खून का नमूना डीएनए जांच के लिए लिया गया है. कोर्ट के आदेश पर जेल में दोनों आरोपियों के नमूने लिए गए. नमूनों को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है. उधर नाबालिग को क्वीन मेरी अस्पताल से वापस अयोध्या जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया गया. जहां उसका इलाज जारी रहेगा. क्वीन मेरी अस्पताल में बच्ची का गर्भपात कराया गया था.
कोर्ट से अनुमति के बाद लिया गया ब्लड सैंपल
अयोध्या पुलिस ने जेल में बंद सपा नेता मोईद खान और उसके नौकर राजू के खून का नमूना लेने के लिए विशेष न्यायाधी पॉक्सो एक्ट निरुपमा विक्रम की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. वहां अनुमति मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने दोनों आरोपियों के ब्लड सैंपल लिए. इन सैंपल और गर्भ से मिले भ्रूण से डीएनए का मिलान किया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
अपडेट हो रही है…