11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya Deepawali: भगवान श्रीराम के स्वागत के लिए अयोध्या की सड़कों पर उतरी भक्तों की भीड़

योगी सरकार के सातवें दीपोत्सव से पहले झांकियों और शोभायात्रा ने माहौल को राममय बना दिया. दीपोत्सव 2023 को लेकर अयोध्या में उत्साह चरम पर है. पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ अयोध्या की सड़कों पर पर्यटन, संस्कृति, सूचना विभाग की झांकियां निकली. पर्यटन मंत्री ने भगवा ध्वज दिखाकर झांकियों को रवाना किया.

अयोध्या: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में 7वें दीपोत्सव की धूम है. शनिवार सुबह धूमधाम से भगवान राम के चरित्र पर बनी 18 दिव्य झांकियां निकाली गई. योगी सरकार में पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इन्हें भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया. श्रीराम के जीवन पर आधारित झांकियों की ये शोभायात्रा अयोध्या के उदया चौराहे से राम कथा पार्क तक निकाली गयी. इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आये कलाकारों ने शोभायात्रा के जरिए अपनी आस्था का प्रदर्शन किया. भारत के सभी प्रमुख लोकनृत्यों की शोभायात्रा को देखने के लिए सड़कों पर जनता का हुजूम उमड़ पड़ा. जगह-जगह झांकियों की आरती भी उतारी गई. अयोध्या के पुरोहित समाज की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष आभार भी व्यक्त किया गया.

इस मौके पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि राम नगरी में दीपोत्सव का कार्यक्रम होने जा रहा है. विश्व में सबसे ज्यादा दीप प्रज्वलित करने का एक बार फिर नया कीर्तिमान बनेगा. इस दीपोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे. सबसे अहम बात ये होगी कि प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के दौरान दुनिया के 50 महत्वपूर्ण देशों के राजनयिक भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि ये दीपोत्सव सभी को त्रेतायुग की याद दिलाता है, जब भगवान श्रीराम लंका पर विजय प्राप्त करके अयोध्या वापस लौटे थे, अयोध्या वासियों ने उनका जिस प्रकार से तब स्वागत सत्कार किया था, उसी प्रकार से शनिवार को सड़कों पर दिखाई दे रहा है. यह अयोध्या ही पूरे हिंदुस्तान का सौभाग्य है. भारतीय सनातन संस्कृति की ओर से यह संदेश पूरे विश्व पटल पर जाएगा.

झांकियों ने मनमोहा

शोभा यात्रा पुत्रेष्ठि यज्ञ एवं सबको सुरक्षा, भयमुक्त समाज, गुरूकुल शिक्षा एवं बच्चों का अधिकार, बेसिक शिक्षा, राम सीता विवाह एवं बेटियों के विवाह के लिये सरकार की व्यवस्था, अहिल्या उद्धार, मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, 1090 एवं 1076 की सुविधा, पंचवटी/वन एवं पर्यावरण, रामेश्वरम सेतु एवं उप्र में पुलों का निर्माण, पुष्पक विमान एवं विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी, बेहतर वायु कनेक्टिविटी, केवट प्रसंग दिखाया गया.

समाज कल्याण, राम दरबार एवं बेहतर कानून व्यवस्था, शबरी-राम मिलाप एवं महिला कल्याण, लंका दहन एवं अपराधियों एवं भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियान की झांकियां हैं. इसी प्रकार पर्यटन विभाग की झांकियों में सातों अध्याय बाल कांड, अयोध्या काण्ड, अरण्य कांड, किष्किंधा कांड, सुंदर कांड, लंका कांड व उत्तर कांड पर आधारित सात झांकियां तथा एक झांकी राम रथ थीम पर निकाली गई.

Also Read: UP Breaking News Live: सीएम योगी ने किया रामलला का राजतिलक, भगवान श्रीराम का सारथी भी बने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें