Ayodhya Deepotsav 2021: दिवाली पर यहां लगता है ‘गधों का मेला’, अयोध्या दीपोत्सव की तरह दूर तक है चर्चा
दिवाली के मौके पर मंदाकिनी तट पर विशाल गधा मेला का आयोजन किया जाता है. इसमें भारत के कई राज्यों से व्यापारी गधों की बिक्री के लिए आते हैं. इस दौरान करोड़ों की बिक्री होती है.
Ayodhya Deepotsav 2021: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दुनियाभर में अयोध्या दीपोत्सव और यहां जलाए जाने वाले 9.50 लाख दीयों की चर्चा है. इसी तरह अयोध्या दीपोत्सव की तरह एक खास आयोजन का दिवाली के अवसर पर इंतजार किया जाता है.
दरअसल, दिवाली के मौके पर मंदाकिनी तट पर विशाल गधा मेला का आयोजन किया जाता है. इसमें भारत के कई राज्यों से व्यापारी गधों की बिक्री के लिए आते हैं. इस दौरान करोड़ों की बिक्री होती है.
Also Read: Ayodhya Deepotsav 2021: अद्भुत अयोध्या में जगमग दीपावली, 9.50 लाख दीपक से रौशन होगी प्रभु श्रीराम की नगरी
मेले में गधे, घोड़े और खच्चरों की बिक्री
दिवाली के अवसर पर मंदाकिनी नदी के तट पर विशाल गधा मेला का आयोजन किया जाता है. यह मेला मध्यप्रदेश के सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट में मंदाकिनी के तट पर लगता है. वैसे, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश अगल-अलग राज्य हैं. लेकिन, चित्रकूट और अयोध्या के बीच में धार्मिक जुड़ाव रहा है.
प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में दिवाली के दौरान मंदाकिनी तट पर गधों के मेले में पांच दिनों तक व्यापारियों और खरीददारों की भीड़ रहती है. पांच दिनों तक गधों की खरीद-बिक्री से करोड़ों का व्यापार होता है. मेले का आयोजन सतना जिला पंचायत करती है. मेले में गधे के साथ घोड़े-खच्चरों की भी बिक्री होती है.
Also Read: Deepotsav 2021 : ब्लॉगर्स लिखेंगे ऐतिहासिक दीपोत्सव की दास्तान, अयोध्या पहुंच खुशी से झूम उठे
दिवाली पर पांच दिनों का दीपदान मेला
चित्रकूट के गधों के मेले की परंपरा मुगल बादशाह औरंगजेब ने शुरू की. मेले से उसने मुगल सेना के बेड़े में गधे-खच्चर शामिल किए थे. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र में पांच दिनों के दीपदान मेले का अपना रंग है. पांच दिनों के दीपदान मेले के दौरान भारतीय लोक संस्कृति और अनेकता में एकता का नायाब उदाहरण यहां देखने को मिलता है. दीपदान मेले के दौरान सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विविधता में एकता भी देखने को मिलती है. चित्रकूट मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की तपोभूमि रही है. इस लिहाज से यहां होने वाला दीपदान मेला बेहद खास होता है.