25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya Deepotsav 2021: 12 लाख दीपक, अयोध्या का सरयू तट, कण-कण में रौशनी और प्रभु श्रीराम का नाम…

अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव के दौरान अद्भुत अयोध्या में जगमग दिवाली देखने को मिली. हर तरफ दीपक की रौशनी रही. सरयू तट से लेकर श्रीराम नगरी अयोध्या का कण-कण दीपक की रौशनी से देर तक जगमगाती रही.

Ayodhya Deepotsav 2021: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बुधवार को छोटी दिवाली के अवसर पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक जलाए गए. दीयों की गिनती के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी पहुंची.

अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव के दौरान अद्भुत अयोध्या में जगमग दिवाली देखने को मिली. हर तरफ दीपक की रौशनी रही. सरयू तट से लेकर श्रीराम नगरी अयोध्या का कण-कण दीपक की रौशनी से देर तक जगमगाती रही.

Also Read: Ayodhya Deepotsav 2021: दिवाली पर यहां लगता है ‘गधों का मेला’, अयोध्या दीपोत्सव की तरह दूर तक है चर्चा हर घर में दीपक जले, हर घर में मिठाई- सीएम योगी 

दीपोत्सव में शिरकत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज बांटने वालों के साथ नहीं, एकता में पिरोने वालों का सहयोग करें. उन्होंने अयोध्या जी में पांचवें दीपोत्सव के आयोजन पर खुशी जताई. सीएम योगी ने कहा आज राम की पैड़ी में 9 और अयोध्या के बाकी जगहों पर तीन लाख दीपक जलाए गए. उन्होंने ऐलान किया कि दिवाली पर गुरुवार को हर घर में दीपक जले, हर घर में मिठाई जाए, इसका ध्यान रखना होगा. इसमें उत्तर प्रदेश के सभी लोगों को अपनी सहभागिता भी निभानी होगी.

12 लाख दीपक में 36 हजार लीटर सरसों तेल

अयोध्या दीपोत्सव को ध्यान में रखते हुए 12 लाख दीपक जलाने का ऐलान किया गया था. कई दिनों से तैयारियां की जा रही थीं. बुधवार को सरयू तट के किनारे 9 लाख और बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक जलाए गए. 12 लाख दीपक के लिए 36 हजार लीटर सरसों के तेल उपलब्ध कराए गए थे. दीपोत्सव के दौरान सरयू घाटी पर अद्भुत नजारा दिखा. हर तरफ दीपक की रौशनी देखने को मिली. सरयू तट पर जलने वाले दीपक को रिकॉर्ड करने के लिए 500 ड्रोन कैमरों को भी तैनात किया गया था.

Undefined
Ayodhya deepotsav 2021: 12 लाख दीपक, अयोध्या का सरयू तट, कण-कण में रौशनी और प्रभु श्रीराम का नाम... 2
Also Read: Ayodhya Deepotsav 2021 LIVE: अयोध्या जी में वर्ल्ड रिकॉर्ड, 12 लाख दीपक से रौशन रामनगरी, भक्तों की भारी भीड़ दीपोत्सव के पहले शोभायात्रा और झांकियां निकली

दीपोत्सव की शुरुआत शोभायात्रा और झांकियां निकालकर की गई. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अयोध्या में भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा को रवाना किया. दूसरी तरफ कार्यक्रम स्थल पर भगवान श्रीराम और माता जानकी हेलिकॉप्टर से पहुंचें. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. राम और सीता की आरती कर भगवान का राजतिलक किया. सीएम योगी ने आशीर्वाद भी लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें