Ram Mandir: श्री राम मंदिर में चार सिक्योरिटी चेक के बाद प्रवेश करेंगे श्रद्धालु

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है. मंदिर जाने के लिये चार गेट पर सुरक्षा जांच की जाएगी.

By Amit Yadav | January 8, 2024 7:33 PM

लखनऊ: श्री राम मंदिर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालुओं को चार जगह सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है. मंदिर जाने के लिये चार गेट पर सुरक्षा जांच की जाएगी. यात्री सुविधा केंद्र से पहल पांच स्कैनर लगे हैं. यहां सामान की जांच के बाद उसे जमा किया जाएगा. इसके अलावा श्रद्धालु की जांच के लिये चार गेट बने हैं. अखिरी सुरक्षा द्वार से जांच के बाद राम भक्त परकोटे में जाएंगे. इसके बाद सीढ़ियों से होते हुए राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे. सिंह द्वार को पार करने के बाद रामलला के दर्शन हो सकेंगे. यह व्यवस्था एक सप्ताह में शुरू हो जाएगी.

अपडेट हो रही है…

Also Read: रामलला की 50 वर्ष से सेवा करने वाले सीताराम यादव को नहीं मिला निमंत्रण, राम जन्मभूमि केस में रह चुके हैं गवाह

Next Article

Exit mobile version