Ayodhya Deepotsav 2023: प्रभु श्रीराम के अयोध्या नगरी उनके भव्य स्वागत के लिए तैयार हो रही है. लेजर शो से राम की पैड़ी जगमगा रही है. 11 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव को भव्य रूप देने के लिए प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. सोमवार को अधिकारियों ने दीपोत्सव की तैयारियों के मद्देनजर लेजर और वॉटर शो का पूर्वाभ्यास किया. दीपोत्सव पर 11 नवंबर को जब 18 रथों से झांकी निकलेगी तब लोक कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे. अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक लवकुश द्विवेदी के मुताबिक विदेशी रामलीलाओं के अलावा देश के 22 प्रांतों के सांस्कृतिक दल कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. रूस, श्रीलंका, जनकपुर नेपाल की रामलीलाओं से जुड़े 300 कलाकार और 22 प्रांतों के 1500 लोक कलाकार रामकथा पर प्रस्तुति देंगे.
Advertisement
Ayodhya Deepotsav 2023: प्रभु श्रीराम के स्वागत को तैयार हो रही अयोध्या, 21 लाख दीप होंगे प्रज्ज्वलित
Ayodhya Deepotsav 2023: प्रभु श्रीराम के अयोध्या नगरी उनके भव्य स्वागत के लिए तैयार हो रही है. लेजर शो से राम की पैड़ी जगमगा रही है. 11 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव को भव्य रूप देने के लिए प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement